10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के दिन एशियाई शेयर बाजारों में रहा तेजी का रुख

asian share markets shines on the day of holi : सुरक्षित निवेश की तलाश में अमेरिकी बांड पर रिटर्न रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था. क्षेत्रीय बाजारों में मंगलवार को सकारात्मक रुख देखने को मिला और ऊर्जा कंपनियों ने अपने कुछ नुकसान की भरपाई की.

हांगकांग : तेल कीमतों में उछाल के चलते एशियाई शेयर बाजारों में होली के दिन मंगलवार (10 मार्च, 2020) को तेजी देखने को मिली. इससे एक दिन पहले कोरोना वायरस की आशंकाओं के चलते वैश्विक बाजारों में एक दशक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी. हालांकि, मंगलवार को तेल कीमतों में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी से बाजार को राहत मिली.

सोमवार को तेल कीमतें लगभग एक-तिहाई गिर गयी थी. सुरक्षित निवेश की तलाश में अमेरिकी बांड पर रिटर्न रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था. क्षेत्रीय बाजारों में मंगलवार को सकारात्मक रुख देखने को मिला और ऊर्जा कंपनियों ने अपने कुछ नुकसान की भरपाई की.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान पहुंचने की खबर के बाद बाजार की धारणा सकारात्मक हुई. इससे यह उम्मीद जगी कि चीन में हालात जल्द पटरी पर आ जायेंगे. इस दौरान तोक्यो 0.9 प्रतिशत बढ़कर और शंघाई 1.8 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ, जबकि हांगकांग शेयर बाजार में दोपहर के कारोबार के दौरान दो प्रतिशत की तेजी थी.

सिडनी में तीन प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, जबकि सिंगापुर, जकार्ता और बैंकॉक में दो प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गयी. मनीला, ताइपे और सियोल ने भी बढ़त दर्ज की, जबकि वेलिंगटन में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आयी. खाड़ी देशों के शेयरों में भी तेजी आयी. इस दौरान दुबई में 5.5 प्रतिशत, अबु धाबी में 4.2 प्रतिशत की बढ़त आयी. कुवैत और कतर में भी जोरदार तेजी देखने को मिली.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें