Anil Ambani SBI Case: उद्योगपति अनिल अंबानी को शुक्रवार को झटका लगा जब बॉम्बे हाई कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खिलाफ उस याचिका खारिज कर दिया. एसबीआई ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस के खाते को धोखाधड़ी के तौर पर वर्गीकृत किया है. यह याचिका खाते को धोखाधड़ी वाला घोषित करने से संबंधित था, जो उनकी दिवालिया कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस से जुड़ा हुआ था. जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और नीला के गोखले की डिवीजन बेंच ने अंबानी की याचिका खारिज कर दी और कहा कि इसमें कोई दम नहीं है.
आरबीआई का सर्कुलर और एसबीआई की कार्रवाई
एसबीआई ने जून 2025 में यह आदेश जारी किया था. यह आरबीआई के मास्टर सर्कुलर के तहत लिया गया, जिसमें बैंकों को किसी अकाउंट को धोखाधड़ी वाला घोषित करने और इस प्रक्रिया के लिए दिशानिर्देश देने की अनुमति दी गई थी. सर्कुलर में बैंकों को धोखाधड़ी संबंधी जोखिमों की पहचान, निगरानी, रिपोर्टिंग और रोकथाम के लिए सेंट्रल फ्रॉड रजिस्ट्री का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है.
एसबीआई के आरोप
एसबीआई ने आरोप लगाया कि अनिल अंबानी ने लोन की शर्तों का उल्लंघन किया और बैंक फंड का दुरुपयोग किया. इसके बाद सीबीआई ने रिलायंस कम्युनिकेशंस से जुड़े ठिकानों और अनिल अंबानी के घर की तलाशी ली. अगस्त 2025 में बैंक की मुंबई ब्रांच की शिकायत पर केंद्रीय एजेंसी ने अंबानी के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया, जिससे एसबीआई को 2,929 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ.
अनिल अंबानी की दलील
अनिल अंबानी की तरफ से वरिष्ठ वकील दैरियस खंबाटा और प्रतीक सेक्षारिया ने तर्क दिया कि एसबीआई ने उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया और यह आदेश मनमाना था. हालांकि, एसबीआई की ओर से वरिष्ठ वकील असपी चिनाई ने आदेश को सही ठहराया और याचिका खारिज करने की मांग की.
दूसरे बैंकों ने भी जारी किए हैं आदेश
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे सरकारी बैंकों ने भी रिलायंस कम्युनिकेशंस से जुड़े अंबानी के लोन खातों के खिलाफ इसी तरह के आदेश जारी किए थे. फरवरी में हाई कोर्ट ने बैंकों की ओर से ‘धोखाधड़ी’ घोषित करने के “कट, कॉपी, पेस्ट” के तरीके पर चिंता जताई थी. जुलाई में कैनरा बैंक ने 2024 का आदेश वापस लिया और अगस्त में बैंक ऑफ बड़ौदा को अंबानी के खिलाफ कोई जबरदस्ती कदम न उठाने को कहा गया.
इसे भी पढ़ें: भारत की अर्थव्यवस्था को मिला अंतरराष्ट्रीय समर्थन, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमी के कुलपति ने कही बड़ी बात
अनिल अंबानी को बड़ा झटका
बॉम्बे हाई कोर्ट का यह निर्णय अनिल अंबानी के लिए बड़ा झटका है. कोर्ट ने एसबीआई के आदेश को सही ठहराया और उनकी याचिका खारिज कर दी. इससे स्पष्ट है कि बैंक और आरबीआई के दिशानिर्देशों के तहत वित्तीय संस्थाएं दिवालिया कंपनियों और धोखाधड़ी वाले अकाउंट्स के खिलाफ सख्त कदम उठा सकती हैं.
इसे भी पढ़ें: ISSA Award: भारत को मिला आईएसएसए अवॉर्ड, पुरस्कार पाने वाला बना 5वां देश
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

