32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना से लड़ने के लिए अमूल ला रहा तुलसी-अदरक स्पेशल दूध, जानिए क्या होगी कीमत

पूरी दुनिया में फैली कोरोना महामारी (Coronavirus pandemic) के बीच देश में जहां कई फर्मास्युटिकल कंपनियां इसकी दवा विकसित करने में जुटी हैं, तो हर आदमी अपने-अपने तरीके से इम्यून सिस्टम (Immune system) को मजबूत करने में लगा है. इसी बीच, खबर यह भी है कि भारत में श्वेत क्रांति की जनक और प्रसिद्ध डेयरी प्रोडक्ट (Dairy product) बनाने वाली कंपनी अमूल (Amul) ने भी देश के लोगों का इम्यून सिस्टम मजबूत करने और कोरोना से लड़ने के लिए दो विशेष प्रकार के उत्पादों को बाजार में लॉन्च किया है. अमूल के इन दो उत्पादों में तुलसी दूध (Tulsi Milk) और जिंजर दूध (Ginger Milk) शामिल है.

नयी दिल्ली : पूरी दुनिया में फैली कोरोना महामारी (Coronavirus pandemic) के बीच देश में जहां कई फर्मास्युटिकल कंपनियां इसकी दवा विकसित करने में जुटी हैं, तो हर आदमी अपने-अपने तरीके से इम्यून सिस्टम (Immune system) को मजबूत करने में लगा है. इसी बीच, खबर यह भी है कि भारत में श्वेत क्रांति की जनक और प्रसिद्ध डेयरी प्रोडक्ट (Dairy product) बनाने वाली कंपनी अमूल (Amul) ने भी देश के लोगों का इम्यून सिस्टम मजबूत करने और कोरोना से लड़ने के लिए दो विशेष प्रकार के उत्पादों को बाजार में लॉन्च किया है. अमूल के इन दो उत्पादों में तुलसी दूध (Tulsi Milk) और जिंजर दूध (Ginger Milk) शामिल है.

तुलसी दूध और जिंजर दूध उत्पादों को बाजार में लॉन्च करने के बाद कंपनी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमारी इम्युनिटी मजबूत होनी चाहिए. अमूल ने अपने इन उत्पादों को आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देश को ध्यान में रखते हुए पेश किया है. इससे पहले अप्रैल में अमूल ने हल्दी दूध को बाजार में लॉन्च किया था. अमूल ने हल्दी दूध को 200 एमएल की बोतल में लॉन्च किया था, जिसका दाम 30 रुपये रखा गया था.

अमूल तुलसी दूध और जिंजर दूध के बारे में कंपनी का कहना है कि ये दोनों प्रकार के दूध पूरी तरह आयुर्वेदिक से पेय होंगे. इसका सेवन हर उम्र और वर्ग के लोग कर सकते हैं. कंपनी ने 125 एमएल वाले कैन की कीमत 25 रुपये तय की है. इसके अलावा, निकट भविष्य में कोरोना महामारी के इस संकट वाली घड़ी में अमूल ऐसे और कई उत्पादों को बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इनमें अश्वगंधा दूध और हनी दूध प्रमुख शामिल हैं. इसके लिए कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है.

Also Read: हल्दी और दूध का सेवन बढ़ाएगा आपकी Immunity, कई तरह के रोग होंगे छूमंतर

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के इस दौर में आयुष मंत्रालय की ओर से लोगों के इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए कई तरह के सुझाव जारी किये जा चुके हैं. इनमें से एक गोल्डन मिल्क पीने का सुझाव भी शामिल है. मंत्रालय ने यह भी बताया है कि कितने दूध में कितनी हल्दी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. आयुष मंत्रालय की ओर से सुझाव में कहा गया है कि दिन में कम से कम एक या दो बार हल्दी वाला दूध जरूर लें. भारत में सदियों से लोग हल्‍दी वाले दूध का सेवन कर रहे हैं और बहुत से स्‍वास्‍थ्‍य लाभ पा रहे हैं.

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें