Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन इस बार फिल्मी दुनिया में नहीं बल्कि वित्तीय क्षेत्र में. 82 साल की उम्र में भी बिग बी ने अपनी कमाई और टैक्स भुगतान के मामले में नया मुकाम हासिल किया है.
350 करोड़ रुपये की कमाई, 120 करोड़ का टैक्स भुगतान
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 350 करोड़ रुपये की कमाई की. इस प्रभावशाली आय के चलते उन्हें 120 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाना पड़ा, जिससे वह देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर सेलिब्रिटी बन गए हैं.
आय के प्रमुख स्रोत
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन की कमाई के कई प्रमुख स्रोत हैं:
- फिल्मों में अभिनय
- ब्रांड एंडोर्समेंट
- लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट के रूप में उनकी उपस्थिति
एक सूत्र ने बताया, “अमिताभ बच्चन आज भी फिल्मों और ब्रांड्स के लिए पहली पसंद बने हुए हैं. उनकी जबरदस्त लोकप्रियता के चलते उनकी कमाई 350 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जिससे वह इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में शुमार हो गए.”
शाहरुख खान को पछाड़ा, शीर्ष स्थान पर पहुंचे
इस साल 120 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाकर अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने पिछले साल 92 करोड़ रुपये का टैक्स भुगतान किया था. खास बात यह है कि बच्चन ने इस साल अपना अंतिम अग्रिम कर (Advance Tax) किस्त के रूप में 52.5 करोड़ रुपये 15 मार्च 2025 को जमा किया.
पिछले वित्तीय वर्ष में अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था, यानी इस साल उनकी टैक्स देनदारी में 69% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
अन्य प्रमुख टैक्सपेयर सेलिब्रिटी
अमिताभ बच्चन के अलावा अन्य बड़े सितारे भी टैक्स भुगतान के मामले में चर्चा में रहे:
- थलपति विजय: 80 करोड़ रुपये का टैक्स भुगतान
- सलमान खान: 75 करोड़ रुपये का टैक्स भुगतान
अमिताभ बच्चन की वित्तीय अनुशासन के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की गई है. वह हमेशा समय पर अपने टैक्स का भुगतान करते हैं और एक आदर्श नागरिक के रूप में जाने जाते हैं.
आने वाली फिल्में और प्रोजेक्ट्स
उम्र के इस पड़ाव पर भी अमिताभ बच्चन लगातार सक्रिय हैं. हाल ही में वह रजनीकांत के साथ ‘वेट्टैयन’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए, जिसमें कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण भी शामिल थे. इसके अलावा वह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन की मेजबानी कर रहे हैं और उन्होंने अगले सीजन के लिए भी अपनी वापसी की पुष्टि की है. 82 वर्ष की आयु में भी अमिताभ बच्चन का यह जज़्बा और मेहनत उन्हें बॉलीवुड का बेताज बादशाह बनाए रखता है.
Also Read: UPI ट्रांजैक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, जानें 1 अप्रैल से आपके वॉलेट पर क्या असर होगा
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.