Hurun India Rich List 2025:एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) के संस्थापक अलख पांडे ने इस साल हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में जबरदस्त धमाका किया है. उनकी संपत्ति में 223 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई और अब वह लगभग 14,510 करोड़ रुपये के मालिक बन गए हैं. इस तेज उछाल से उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है. फिजिक्सवाला की तेजी से बढ़ती ग्रोथ, आगामी आइपीओ, और अलख पांडे का यूट्यूब से अरबपति बनने तक का प्रेरक सफर इस खबर की मुख्य बातें हैं, जो दिखाती हैं कि कैसे एक युवा शिक्षक ने देश की सबसे तेजी से बढ़ती एडटेक कंपनियों में अपनी पहचान बनाई है.
फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) की ग्रोथ की कहानी
अलख पांडे के साथ ही उनके को-फाउंडर प्रतीक महेश्वरी की संपत्ति में भी इतनी ही बढ़ोतरी देखी गई है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 में नेट लॉस को 243 करोड़ रुपये तक घटा दिया.जबकि पिछले साल यह 1,113 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी का राजस्व 1,940 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,886 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है.आकड़े इस बात का संकेत देती हैं कि फिजिक्सवाला तेजी से देश की प्रमुख एडटेक कंपनियों में शामिल हो रही है.
शाहरुख खान की अरबपति एंट्री
पहली बार शाहरुख खान ने भी अरबपतियों की सूची में जगह बनाई है . इस साल उनकी संपत्ति में 71% की वृद्धि हुई है. शाहरुख खान की बढ़ोतरी का बड़ा कारण उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) की शानदार कमाई और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ की सफलता है. फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये था और इसने भारत में 640.25 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 1,160 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
इसे भी पढ़ें : जापान का अरबपति सफाईकर्मी जो दुनिया के अमीरों को दे रहा है टक्कर, जानिए कितनी संपत्ति है ?
फिजिक्सवाला का आईपीओ (IPO)
फिजिक्सवाला ने एसईबीआई में 3,820 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए नई फाइलिंग की है.इसमें 3,100 करोड़ रुपये नया इश्यू और 720 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस)के जरिए बेचेंगे. आईपीओ को मैनेज करने के लिए कोटक महिंद्रा, गोल्डमैन सैक्स, जेपी मॉर्गन और एक्सिस कैपिटल जैसे बड़े दिग्गजों को नियुक्त किया गया है.
यूट्यूब से अरबपति तक का सफर
अलख पांडे ने 2016 में यूट्यूब पर पढ़ाना शुरू किया, जब उन्होंने हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी छोड़ दिया था. आज वह न सिर्फ देश के सबसे तेजी से बढ़ते उद्यमियों में शामिल हैं, बल्कि युवा शिक्षकों और स्टार्टअप्स के लिए प्रेरणा भी बन चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : Tata Capital IPO 2025: टाटा कैपिटल के आईपीओ पर बाजार में धूम! एलआईसी ने लगाया सबसे बड़ा दांव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

