38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

एयरपोर्ट पर नौकरी का ऑफर कहीं आपके लिए न बन जाए आफत, हो सकते हैं ठगी के शिकार, AAI ने किया सावधान

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए एक ट्वीट किया और लोगों से कहा, कई बार एएआई के नाम से फर्जी ऑफर लेटर सर्कुलेट होते हैं. नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज पैसे मांगते हैं और नकली रसीद भी देते हैं. एएआई ने कहा, अनधिकृत डोमेन के माध्यम से ऐसे पत्रों और ईमेल से सावधान रहें.

देश में इन दिनों में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. अकर्षक नौकरी और सैलरी देने के नाम पर आये दिन लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. खास कर युवा वर्ग जालसाजों के चंगुल में आसानी से फंस रहे हैं. एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर भी युवाओं को फंसाये जाने के कई मामले सामने आये हैं. जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लोगों को आगाह किया.

एएआई के नाम पर फर्जी ऑफर लेटर वायरल

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए एक ट्वीट किया और लोगों से कहा, कई बार एएआई के नाम से फर्जी ऑफर लेटर सर्कुलेट होते हैं. नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज पैसे मांगते हैं और नकली रसीद भी देते हैं. एएआई ने कहा, अनधिकृत डोमेन के माध्यम से ऐसे पत्रों और ईमेल से सावधान रहें. एएआई ने अपने ट्वीट में आगे कहा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी नौकरी के के बारे में जानकारी ले सकते हैं.


Also Read: Jharkhand Cyber Crime News: ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर साइबर क्रिमिनल्स कर रहे ठगी, रहें सावधान

जालसाज ऐसे फंसाते हैं लोगों को अपनी जाल में

एयरपोर्ट की नौकरी युवाओं को काफी पसंद आती है. इसलिए आज कई ऐसी फर्जी कंपनियां देश में गैरकानूनी तरीके साथ काम कर रही हैं, जो युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर अपनी जाल में फंसा लेते हैं. युवा को ऐसी फर्जी कंपनियां आकर्षक सैलरी का ऑफर देती हैं. ऐसी कंपनियां युवाओं को विज्ञापन के जरिये, एसएमएस, फर्जी कॉल, ईमेल के जरिये अपनी जाल में फंसाती हैं और फिर उनसे नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करते हैं.

ऑनलाइन ठगी के बचने के लिए करें ये काम

नौकरी का फर्जी ऑफर अगर कहीं से मिले या फिर ऑनलाइन ऑफर भी कहीं से मिले रहे हों तो सबसे पहले उस कंपनी के बारे में पूरी जांच पड़ताल कर लें. अगर कंपनी देश के अंदर की ही है, तो फिर उससे पर्सनल मुलाकात कर पूरी जानकारी ले लें. अगर विदेश की कंपनी है, तो उस देश की एजेंसी से पूरी जानकारी लेने के बाद ही ऑफर को स्वीकार करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें