एयर इंडिया (Air India) नेवार्क (यूएस)-दिल्ली उड़ान में तकनीकी खराबी आने के बाद स्वीडन के स्टॉकहोम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की गई. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोइंग 777-300ईआर विमान के एक इंजन से तेल रिसाव होने लगा था. विमान में 300 यात्री सवार थे. हालांकि बताया जा रहा है सभी यात्री सुरक्षित हैं.
विमान की आपातकालीन लैंडिंग के बाद तैनात की गयीं दमकल की कई गाड़ियां
एयर इंडिया नेवार्क (यूएस)-दिल्ली उड़ान की आपातकालीन लैंडिंग के बाद हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया था.
रिसाव के बाद इंजन को बंद कर दिया गया और करायी गयी सुरक्षित लैंडिंग
अधिकारी ने कहा कि तेल रिसाव के बाद इंजन को बंद कर दिया गया. बाद में विमान को सुरक्षित रूप से स्टॉकहोम में उतार लिया गया. अधिकारी ने कहा कि विमान के उतरने के बाद हुए निरीक्षण के दौरान इंजन संख्या दो से तेल बाहर आता हुआ देखा गया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण जारी है. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के नेवार्क से उड़ान भरने वाले विमान को तकनीकी खराबी के कारण स्वीडन के स्टॉकहोम में उतारा गया.
न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान को किया गया था लंदन डायवर्ट
सोमवार को न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान को मेडिकल इमरजेंसी के चलते डायवर्ट करना पड़ा था. विमान AI-102 को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात करीब 11.25 बजे पहुंचना था. लेकिन विमान को लंदन डायवर्ट कर दिया गया.