29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

एयर इंडिया के सीटीटीओ ने कहा, कंपनी ने 840 में से 470 विमानों का दिया है ऑर्डर, 370 एयर क्राफ्ट विकल्प

फ्रांसीसी कंपनी एयरबस के मुताबिक, ए 350 की डिलीवरी इस साल शुरू हो जाएगा. हालांकि, विमानन कंपनी ने यह नहीं बताया कि इन विमानों की डिलीवरी कब शुरू होगी. उधर, 14 फरवरी को एयरोस्पेस प्रमुख बोइंग ने कहा कि एयर इंडिया अपने बेड़े को बढ़ाने और सतत विकास हासिल करने के लिए कंपनी से 290 विमान की खरीद करेगी.

नई दिल्ली : एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक एवं ट्रांसफॉर्मेशन अधिकारी (सीटीटीओ) निपुण अग्रवाल ने कहा कि उनकी कंपनी ने यूरोपीय दिग्गज विमानन कंपनी फ्रांस की एयरबस और अमेरिका की बोइंग से 840 विमानों की खरीद करने का ऑर्डर दिया है. मुख्य रूप से इन विमानों में से 470 विमानों का ऑर्डर दिया गया है, जबकि 370 विमान वैकल्पिक तौर पर शामिल किए गए हैं. सोशल मीडिया मंच लिंक्डइन पर लिखे एक पोस्ट में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि ऑर्डर में अगले दशक में एयरबस और बोइंग से खरीदे जाने वाले 470 विमान की खरीद और 370 विमानों का विकल्प को राइट में शामिल हैं.

सोशल मीडिया मंच लिंक्डइन पर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि एयर इंडिया के द्वारा एयरबस फर्म के ऑर्डर में 210 ए-320-321 नियो एक्सएलआर और 40 ए350-900/1000 शामिल हैं. बोइंग फर्म के ऑर्डर में 190 विमान 737-मैक्स, 20 विमान 787 और 10 विमान 777 शामिल होंगे. उन्होंने बुधवार की शाम को पोस्ट किया था कि हमने सीएफएम इंटरनेशनल, रोल्स रॉयस और जीई एयरोस्पेस के साथ इंजनों के दीर्घकालिक रखरखाव के लिए दीर्घकालिक समझौता भी किया है.

इस साल डिलीवरी शुरू

फ्रांसीसी कंपनी एयरबस के मुताबिक, ए 350 की डिलीवरी इस साल शुरू हो जाएगा. हालांकि, विमानन कंपनी ने यह नहीं बताया कि इन विमानों की डिलीवरी कब शुरू होगी. उधर, 14 फरवरी को एयरोस्पेस प्रमुख बोइंग ने कहा कि एयर इंडिया अपने बेड़े को बढ़ाने और सतत विकास हासिल करने के लिए कंपनी से 290 विमान की खरीद करेगी. बोइंग ने एक बयान में कहा कि एयर इंडिया की 190 737 मैक्स, 20 737 ड्रीमलाइनर और 10 777 विमानों में निवेश करने की योजना है.

अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग और एयर इंडिया के बीच हुए समझौते में 50 अतिरिक्त 737 मैक्स और 20 787-9 के विकल्प शामिल हैं. जब इसे अंतिम रूप दिया जाएगा, तो यह दक्षिण एशिया में बोइंग का सबसे महत्वपूर्ण ऑर्डर होगा और कैरियर के सासथ एयरोस्पेस कंपनी की करीब 90 साल की साझेदारी में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा.

Also Read: एयर इंडिया-बोइंग समझौते से अमेरिका-भारत के रिश्ते हुए मजबूत, 34 अरब डॉलर में 220 विमानों की होगी खरीद
दुनिया के हर बड़े शहर नॉन स्टॉप जुड़ेगा भारत

एयर इंडिया के सीटीटीओ निपुण अग्रवावल ने अपने पोस्ट में लिखा है कि यह वास्तव में एयर इंडिया और भारत एन एविएशन के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण है. उन्होंने लिखा है कि 840 विमानों का यह ऑर्डर एक आकर्षक यात्रा की परिणति है, जो करीब दो साल पहले एयर इंडिया के निजीकरण के साथ ही शुरू हुई थी. उन्होंने यह भी लिखा है कि यह ऑर्डर एयर इंडिया को एक विश्व स्तरीय एयरलाइन में बदलने और भारत को दुनिया के हर बड़े शहर से नॉन स्टॉप जोड़ने के लिए टाटा ग्रुप की दृष्टि और आकांक्षा को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा कि यह ऑर्डर एक प्रकार से वसीयतनामा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें