Air India: सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई2380 के 200 से अधिक यात्रियों को बुधवार रात खराब एयर कंडीशनिंग और विद्युत प्रणालियों वाले विमान के अंदर लगभग दो घंटे बिताने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा. बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान को रात करीब 11 बजे उड़ान भरनी थी, तभी उसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिसकी वजह से विमान में सवार यात्री पसीने से तर-ब-तर हो गए.
एयर कंडीशनिंग सिस्टम में आई खराबी
पीटीआई की खबर के अनुसार, खराब एयर कंडीशनिंग प्रणाली के कारण यात्रियों को काफी असुविधा हुई और कुछ यात्रियों को हवा करने के लिए अखबारों और पत्रिकाओं का सहारा लेना पड़ा. विमान के अंदर लगभग दो घंटे इंतजार करने के बाद सभी यात्रियों को टर्मिनल भवन में पहुंचाया गया.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे वीडियो सामने आए, जिनमें यात्री गर्मी से परेशान होकर कागज़ों को पंखे की तरह इस्तेमाल करते दिखे.
क्या कहती है कंपनी
एयर इंडिया ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि “दिल्ली से सिंगापुर जाने वाली उड़ान संख्या एआई2380 को प्रस्थान से पहले केबिन कूलिंग संबंधी समस्या के कारण विलंबित होना पड़ा. यात्रियों को देरी की जानकारी समय-समय पर दी जाती रही और दिल्ली में मौजूद हमारे ग्राउंड स्टाफ ने यात्रियों को हर संभव मदद दी, जिसमें नाश्ते और खाने की व्यवस्था भी शामिल थी”.
इसे भी पढ़ें: Farmers Income: किसानों की बढ़ेगी अब कमाई, सरकार ने किया तगड़ा इंतजाम
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एयरलाइन ने बताया, “विमान बदले जाने के बाद उड़ान सुबह 5:36 बजे रवाना हुई.” बाद में विमान बदला गया और करीब छह घंटे की देरी के बाद गुरुवार सुबह 5:36 बजे फ्लाइट सिंगापुर के लिए रवाना हुई.
रिपोर्ट: सौम्या शाहदेव
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के मंत्री के पास बंदूक तो किसी की क्रिप्टोकरेंसी से भरी तिजोरी, जानें कौन कितना अमीर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

