10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adani ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट में दायर SEBI की अर्जी पर दिया रिएक्शन, कहा- लेनदेन में कोई गड़बड़ी नहीं

Adani समूह ने कहा है कि SC में दिए गए SEBI के आवेदन में किसी भी गड़बड़ी का कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है. सेबी ने अदाणी के खिलाफ आरोपों की जांच पूरी करने के लिए न्यायालय से 6 माह का और समय मांगा है.

Adani Row: अदाणी समूह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में दिए गए सेबी (SEBI) के आवेदन में किसी भी गड़बड़ी का कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है. पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने अदाणी के खिलाफ आरोपों की जांच पूरी करने के लिए न्यायालय से 6 माह का और समय मांगा है.

SEBI को 2 मई को दाखिल करनी थी रिपोर्ट

अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अदाणी समूह पर हेराफेरी से शेयरों की कीमत बढ़ाने और नियामक खुलासे में चूक का आरोप लगाया था. अदाणी समूह ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है. अदालत के समक्ष दायर एक आवेदन में सेबी ने कहा, वित्तीय गलत बयानी, विनियमों की धोखाधड़ी या लेनदेन की धोखाधड़ी से संबंधित संभावित उल्लंघनों का पता लगाने की कार्रवाई को पूरा करने में छह और महीने लगेंगे. सेबी को इस संबंध में 2 मई को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करनी थी, लेकिन शनिवार को उसने और समय मांगने के लिए अर्जी दी.

जानिए सेबी ने क्या कहा?

SEBI ने शनिवार को दायर अपने आवेदन में कहा कि उसे इन मामलों में जहां प्रथम दृष्टया उल्लंघन पाए गए हैं और जहां प्रथम दृष्टया उल्लंघन नहीं मिला है, वहां विश्लेषण को फिर से सत्यापित करने और अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए के लिए छह महीने का और वक्त चाहिए. सेबी ने अपने आवेदन में कहा कि 12 संदिग्ध लेन-देन की जांच से पता चलता है कि ये जटिल हैं और इनमें कई उप-लेनदेन हैं और इन लेनदेन की एक सख्त जांच के लिए सत्यापन सहित विस्तृत विश्लेषण के साथ ही विभिन्न स्रोतों से मिले आंकड़ों को मिलाने की जरूरत होगी.

TMC सांसद और शिवसेना नेता ने ट्वीट कर सेबी पर उठाए हैं सवाल

अदाणी समूह ने बयान में कहा, यह ध्यान रखना उचित है कि सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर सेबी के आवेदन में किसी भी कथित गड़बड़ी का कोई निष्कर्ष नहीं है. कुछ हिस्सों में सेबी की जांच में देरी को संदेह के साथ देखा गया. उल्लेखनीय है कि तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा और शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्वीट कर सेबी पर सवाल उठाए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें