Aaj Ka Sona Chandi Bhav 24 December 2025: दिसंबर के आखिरी हफ्ते में सोना और चांदी दोनों ने निवेशकों और आम खरीदारों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 23 दिसंबर को शुरू हुई तेज तेजी 24 दिसंबर 2025 को भी बनी रही, जिससे साफ है कि कीमती धातुओं में मजबूती का रुझान अभी थमा नहीं है. खास बात यह है कि लगातार दो दिनों की बड़ी छलांग के बाद आज कीमतों में मामूली लेकिन पॉजिटिव बढ़त दर्ज की गई है, जो बाजार में स्थिर भरोसे का संकेत देती है.
आज सोने की कीमतों में क्या बदला?
24 दिसंबर 2025 को भारत में 24 कैरेट सोना 13,856 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है, जो कल के मुकाबले 1 रुपये महंगा है. 8 ग्राम का भाव 1,10,848 रुपये है और 10 ग्राम 1,38,560 रुपये रहा है, जबकि 100 ग्राम सोने की कीमत 13,85,600 रुपये दर्ज की गई है. 22 कैरेट सोना भी 12,701 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंचा है, जिसमें 1 रुपये की बढ़त रही है. 18 कैरेट सोना 10,392 रुपये प्रति ग्राम पर ट्रेड करता दिखा है. शहरों की बात करें तो चेन्नई में सोना सबसे महंगा रहा है, जहां 24K का भाव 13,932 रुपये प्रति ग्राम रहा है. वहीं, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में 24K सोना 13,856 रुपये पर स्थिर रहा है, जबकि दिल्ली में 13,871 रुपये दर्ज किया गया है. दिसंबर की शुरुआत से अब तक 24K और 22K दोनों में करीब 6.2% की बढ़त आ चुकी है और 24 दिसंबर को इस महीने का सबसे ऊंचा स्तर देखने को मिला है.
चांदी ने क्यों चौंकाया?
चांदी की कीमतों में दिसंबर 2025 में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है. 24 दिसंबर को चांदी 223.10 रुपये प्रति ग्राम और 2,23,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है, जो कल से 100 रुपये ज्यादा है. चेन्नई और हैदराबाद में 1 किलो चांदी 2,34,100 रुपये रही है. जबकि मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु में 2,23,100 रुपये दर्ज की गई है. 1 दिसंबर के मुकाबले चांदी अब तक लगभग 18.67% महंगी हो चुकी है, जो इसे इस महीने की सबसे मजबूत परफॉर्मर बनाती है.
क्या सोना-चांदी अब भी सुरक्षित निवेश बने हुए हैं?
सोने में बड़ी तेजी के बाद हल्की बढ़त और चांदी में लगातार मजबूती यह दिखाती है कि बाजार में अभी भी सेफ-हैवन निवेश की मांग बनी हुई है। युवा निवेशकों के लिए यह समय कीमतों को समझकर कदम बढ़ाने का है, क्योंकि दिसंबर 2025 ने साफ दिखा दिया है कि सोना-चांदी दोनों ने इस महीने रफ्तार पकड़ ली है.
ये भी पढ़ें: 24 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल का ताजा अपडेट, जानें आज आपके शहर में क्या है भाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

