17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल अवार्ड के लिया चंद्रबाबू नायडू का चयन

वाशिंगटन : राज्य स्तर पर अमेरिका और भारत की साझेदारी को आगे बढाने में अहम भूमिका निभाने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को ‘ट्रांसफॉरमेटिव चीफ मिनिस्टर अवॉर्ड’ के लिए चुना गया है. बयान में कहा गया है कि अमेरिका-भारत बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) की ओर से नायडू को यह अवॉर्ड सिलिकॉन वैली में […]

वाशिंगटन : राज्य स्तर पर अमेरिका और भारत की साझेदारी को आगे बढाने में अहम भूमिका निभाने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को ‘ट्रांसफॉरमेटिव चीफ मिनिस्टर अवॉर्ड’ के लिए चुना गया है. बयान में कहा गया है कि अमेरिका-भारत बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) की ओर से नायडू को यह अवॉर्ड सिलिकॉन वैली में आठ मई को यूएसआईबीसी वेस्ट कोस्ट शिखर सम्मेलन के दौरान दिया जाएगा.

यूएसआईबीसी ने कहा कि इस सम्मेलन में सूचना तकनीक, बैंकिंग, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थकेयर, क्लीन एनर्जी, डिजिटल पेमेंट्स सहित कई क्षेत्रों के 150 औद्योगिक नेता उपस्थित रहेंगे. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले यहां कई महत्वपूर्ण मुद्दों इंटरनेट ऑफ थिंग्स, स्मार्ट सिटी के नियोजन और उत्पादन के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस सम्मेलन में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की सचिव अरुणा सुंदरराजन को लोकसेवा में बेहतरीन काम करने के लिए ‘ट्रांसफॉरमेटिव लीडरशिप अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा.

अमेजॉन, पेपल, डिलोइट, फेसबुक, नुवीन, मास्टरकार्ड, डेल, ट्रांसएशिया, वरियन मेडिकल, वीजा जैसी कंपनिया इस सम्मलेन में हिस्सा लेंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें