13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, 184 अंक गिरकर 28,156 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्‍स

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज गिरावट के साथ खुला और दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद 184 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्‍स इस गिरावट के बाद 28,156 अंक पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गयी. 68 अंकों की गिरावट के बाद […]

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज गिरावट के साथ खुला और दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद 184 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्‍स इस गिरावट के बाद 28,156 अंक पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गयी. 68 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी भी 8,725 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी.

सेंसेक्स में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गयी. निवेशकों द्वारा सतत बिक्री किये जाने से शुरुआती कारोबार में यह करीब 69 अंक गिरकर खुला. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज 69.39 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 28,269.92 अंक पर खुला. इसमें यह गिरावट ऑटो, रियल्टी, स्वास्थ्य देखभाल और टिकाउ उपभोक्ता सामान के शेयरों के कमजोर रहने के चलते देखी गयी.

मंगलवार को सेंसेक्स 12.31 अंक गिर गया था. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 17.10 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 8,775.20 अंक पर खुला. ब्रोकरों के अनुसार निवेशकों की मुनाफावसूली, टाटा मोटर्स और सन फार्मा जैसी कुछ अन्य ब्लूचिप कंपनियों की कमाई कम रहने से भी बाजार में धारणा कमजोर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें