10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्थव्यवस्था अगले वित्त वर्ष में सरपट वृद्धि की राह पर होगी

नयी दिल्ली : चालू वित्त वर्ष के दौरान नोटबंदी और मांग की कमी से जूझ रहे तेल, साबुन, सौंदर्य प्रसाधन जैसे रोजमर्रा की खपत वाले एफएमसीजी उद्योग का मानना है कि अगले वित्त वर्ष में गतिविधियां तीव्र वृद्धि की राह पर लौट आयेंगी. एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख घरेलू कंपनी गोदरेज कंजूमर प्राडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) ने […]

नयी दिल्ली : चालू वित्त वर्ष के दौरान नोटबंदी और मांग की कमी से जूझ रहे तेल, साबुन, सौंदर्य प्रसाधन जैसे रोजमर्रा की खपत वाले एफएमसीजी उद्योग का मानना है कि अगले वित्त वर्ष में गतिविधियां तीव्र वृद्धि की राह पर लौट आयेंगी. एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख घरेलू कंपनी गोदरेज कंजूमर प्राडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) ने यह उम्मीद जाहिर की है. जीसीपीएल के प्रबंध निदेशक विवेक गंभीर ने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में एफएमसीजी क्षेत्र में तेजी लौट आयेगी. वृद्धि को समर्थन देने वाले बजट, सरकार के प्रोत्साहन और अतिरिक्त निवेश आने से वृद्धि होगी जिससे रोजगार के अवसर भी बढेंगे.’ उन्होंने कहा, अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में नोटबंदी से जीसीपीएल के कारोबार में भी कुछ व्यवधान हुआ, वर्ष 2016-17 के परिणाम पर इसका असर पड सकता है लेकिन उन्हें लगता है कि मौजूदा तिमाही वर्ष की पिछली तिमाही के मुकाबले बेहतर होगी.

विवेक गंभीर ने कहा, ‘‘यदि नोटबंदी नहीं हुई होती तो तीसरी तिमाही काफी मजबूत होती और चौथी तिमाही उससे भी मजबूत होती. उस लिहाज से, विशेषतौर से अक्तूबर की गतिविधियों को देखते हुये, पूरे साल के हमारे परिणाम जैसा कि हम अनुमान लगाये हुए उससे कुछ नरम होंगे.’ जीसीपीएल के पिछले सप्ताह जारी परिणाम में दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में कंपनी का एकीकृत लाभ 4.34 प्रतिशत घटकर 351.78 करोड रपये रह गया. हालांकि इस दौरान कंपनी की आय 8.75 प्रतिशत बढकर 2,485.77 करोड रपये पर पहुंच गई. गंभीर ने कहा, ‘‘सुधार हमारी उम्मीद से कहीं बेहतर रहा है. तीसरी तिमाही में द्वितीय स्तर की बिक्री दो प्रतिशत बढी है. हमने जितना सोचा था कारोबार में उससे अधिक तेजी के साथ सुधार हो रहा है और हमें पूरी उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में ही स्थिति सामान्य हो जायेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें