17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 31 अंक गिरकर 26,595 पर बंद

मुंबई :इस साल के शुरुआत के कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है. सेंसेक्स 31 अंक गिरकर 26, 595 अंक पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 8179 पर बंद हुआ है. आज बाजार में सीमेंट कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया.ज्ञात हो कि प्रधानमंतत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर को होम […]

मुंबई :इस साल के शुरुआत के कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है. सेंसेक्स 31 अंक गिरकर 26, 595 अंक पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 8179 पर बंद हुआ है. आज बाजार में सीमेंट कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया.ज्ञात हो कि प्रधानमंतत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर को होम लेने में तीन से चार प्रतिशत तक के छूट की घोषणा की थी. इसके बाद से कंस्ट्रक्शन कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा गया.

बाजार का दिन का हाल

भारतीय शेयर बाजार में साल की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. साल के पहले दिन आज बीएसई का सेंसेक्‍स 157 अंक की गिरावट के साथ 26,470 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 46 अंकों की गिरावट के बाद 8,140 अंक पर पहुंच गया. हालांकि मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में हल्‍की तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार 30 दिसंबर को शेयर बाजार ने 2016 को बढ़त के साथ अलविदा कहा. सेंसेक्स साल के अंतिम कारोबारी सत्र में 260 अंक की बढ़त के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 26,626 अंक पर बंद हुआ.

जनवरी 2017 श्रृंखला के वायदा एवं विकल्प के अनुबंधों के कारोबार की शुरुआत के साथ बाजार में निवेशकों में उत्साह दिखा.सेंसेक्‍स 260.31 अंक या 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,626.46 अंक पर बंद हुआ. एक समय यह 26,678.60 अंक पर चला गया था. इससे पहले, 13 दिसंबर को सेंसेक्स का यह स्तर देखा गया था. उस दिन यह 26,697.81 अंक पर बंद हुआ था. इस दिन निफ्टी भी 82.20 अंक या 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,185.80 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें