19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

233 अंक टूटकर सेंसेक्‍स 6 माह के निचले स्‍तर 25,807 पर

मुंबई : मुंबई स्टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज बड़ी गिरावट के बाद 6 महीने के निचले स्‍तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स में दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद 233.60 अंक की गिरावट दर्ज की गयी. इस गिरावट के बाद बीएसई का सेंसेक्‍स 25,807.10 अंक प पहुंच गया. इसी प्रकार निफ्टी भी 77.50 अंक के नुकसान […]

मुंबई : मुंबई स्टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज बड़ी गिरावट के बाद 6 महीने के निचले स्‍तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स में दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद 233.60 अंक की गिरावट दर्ज की गयी. इस गिरावट के बाद बीएसई का सेंसेक्‍स 25,807.10 अंक प पहुंच गया. इसी प्रकार निफ्टी भी 77.50 अंक के नुकसान से 7,908.25 अंक पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 248 अंक गिरा. एशियाई बाजारों की नरमी और मुनाफा वसूली से कारोबार की शुरुआत कमजोर रही. शेयर ब्रोकरों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न बाजार भागीदारों से उचित, दक्षपूर्ण और पारदर्शी तरीके से कर योगदान बढ़ाने को कहा है. इससे आज कारोबार की शुरुआती में बिकवाली का जोर रहा.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती दौर में 248.45 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 25,792.25 अंक रहा. विभिन्न क्षेत्रों का रुख दिखाने वाले क्षेत्रीय सूचकांक में भी 1.03 प्रतिशत तक गिरावट रही. एनएसई का निफ्टी भी 79.20 अंक यानी 0.99 प्रतिशत गिरकर 7,906.55 अंक रहा. प्रधानमंत्री ने गत सप्ताहांत बाजार नियामक सेबी के एक कार्यक्रम में शेयर बाजार में काम करने वाले मध्यस्थों एवं भागीदारों से राष्ट्र निर्माण में उनका कर योगदान बढ़ाये जाने पर जोर दिया था.

उन्होंने नियामकों और नीति निर्माताओं से सरकारी खजाने में बाजार भागीदारों का योगदान बढ़ाने के बारे में विचार करने को कहा. हालांकि, बाजार शंकाओं को दूर करते हुये वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल कहा कि बाजार में दीर्घकालिक पूंजीगत लाभकर लगाने का कोई विचार नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें