14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जियो, वोडा व एयरटेल के बाद अब एयरसेल का ऑफर, 23 रु. में अनलिमिटेड कॉल

नयी दिल्‍ली : रिलायंस जियो के फ्री वायस कॉल के बाद सभी दूरसंचार कंपनियों ने अपनी कॉल दरें सस्‍ती कर दी हैं. एयरटेल और वोडाफोन के बाद अब एयरसेल ने अपने ग्राहकों के लिए 23 रुपये का स्‍पेशल रिचार्ज लांच किया है. इस रिचार्ज पर 1 दिन किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी […]

नयी दिल्‍ली : रिलायंस जियो के फ्री वायस कॉल के बाद सभी दूरसंचार कंपनियों ने अपनी कॉल दरें सस्‍ती कर दी हैं. एयरटेल और वोडाफोन के बाद अब एयरसेल ने अपने ग्राहकों के लिए 23 रुपये का स्‍पेशल रिचार्ज लांच किया है. इस रिचार्ज पर 1 दिन किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी. दूसरी प्‍लान 328 रुपये का है. इसके तहत उपभोक्‍ता किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त में बातचीत कर सकेंगे. इसकी वैधता 28 दिन की होगी.

इसके साथ ग्राहकों को 500 एमबी 3G डाटा और 4G हैंडसेट पर 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा. इससे पहले भी एयरसेल ने दो प्लान लांच किये थे. इसमें 14 रुपये के प्‍लान में एक दिन के लिए अनलिमिटेड ऑननेट कॉल की सुविधा दी जा रही है. वहीं दूसरे 249 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड 2जी डाटा और अनलिमिटेड फ्री कॉल की सुविधा दी गयी.

काल ड्राप : संसदीय समिति के समक्ष पेश होगी एयरटेल व एयरसेल

संसद की स्थायी समिति (आईटी) ने निजी दूरसंचार कंपनी एयरटेल व एयरसेल से पांच जनवरी को उसके समक्ष हाजिर होने को कहा है. समिति इन कंपनियों से काल ड्राप के बारे में उनका पक्ष जानना चाहती है. समिति ने एक नोटिस में कहा है कि कि वह भारती एयरटेल व एयरसेल लिमिटेड के प्रतिनिधियों से ‘काल ड्राप व सेवा गुणवत्ता से जुड़े मुद्दों’ पर उनके विचार जानना चाहती है.

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाली समिति इससे पहले दूरसंचार कंपनियों के संगठन सीओएआई व कंपनी रिलायंस जियो के प्रतिनिधियों से मिल चुकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel