नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने कुछ सर्राफा कारोबारियों के खातों पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है. एक्सिस बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम जांच पड़ताल की प्रक्रिया के तहत कुछ चालू खातों में लेनदेन पर अस्थायी रोक लगाई है. यह जांच पड़ताल नोटबंदी के मद्देनजर की जा रही है.”
अधिकारी ने कहा कि जिन खातों में विस्तारित जांच पड़ताल की जा रही है उनमें कुछ सर्राफा कारोबारियों के खाते हैं. उन्होंने कहा कि बैंक को उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में जांच पड़ताल की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल नोटबंदी के बाद सभी खातों तथा लेनदेन के लिए केवाईसी-एएमएल के समस्त पहलुओं की जांच कर रहा है.