10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6 माह के निचले स्‍तर से उबरा सेंसेक्‍स, 196 अंक चढ़कर 25,961 पर बंद

मुंबई : दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 195.64 अंक की बढ़त के साथ 25,960.78 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 73.20 अंक के लाभ से 8,002.30 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर भी लाभ के साथ बंद हुए. 6 दिनों की गिरावट के बाद आज […]

मुंबई : दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 195.64 अंक की बढ़त के साथ 25,960.78 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 73.20 अंक के लाभ से 8,002.30 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर भी लाभ के साथ बंद हुए. 6 दिनों की गिरावट के बाद आज सेंसेक्‍स में लाभ देखने को मिला. बंबई शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत में लिवाली से सेंसेक्स 260 अंक बढ़कर 26,000 अंक से उपर निकल गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,000 के स्तर से उपर पहुंच गया.

शेयर ब्रोकरों के मुताबिक एशियाई बाजारों से तेजी के समाचार रहे. घटे मूल्य पर लिवाली निकलने तथा अमेरिका और यूरोपीय शेयर बाजारों के कल मजबूती के साथ बंद होने का यहां कारोबारी धारणा पर सकारात्मक असर रहा. बंबई शेयर बाजार में कारोबार के शुरुआती दौर में आज संवेदी सूचकांक 260.79 अंक यानी 1.01 प्रतिशत ऊंचा रहकर 26,025.93 अंक रहा. सेंसेक्स के धातु और आटो वर्ग में भी सकारात्मक रुख रहा.

पिछले छह सत्र में सेंसेक्स 1,752.54 अंक नीचे आया है. निफ्टी भी आज शुरुआती दौर में 83.30 अंक यानी 1.05 प्रतिशत ऊंचा रहकर 8,012.40 अंक पर पहुंच गया. कारोबारियों के मुताबिक घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से बाजार में सुधार का रुख रहा। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 1.37 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.66 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.04 प्रतिशत ऊंचा रहा. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल के कारोबार में 0.47 प्रतिशत ऊंचा रहकर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें