10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनिंदा ATM से निकलेंगे दो हजार के नोट, 18 नवंबर तक टोल फ्री

नयी दिल्ली : नोट बंदी-नोट बदली अभियान के बीच सरकार आम लोगों को राहत देने के लिए हर दिन नयी घोषणाएं कर रही है. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस कर नकदी की कमी को दूर करने के संबंध में कई अहम घोषणाएं की. उन्होंने नोट आपूर्ति के लिए माइक्रो […]

नयी दिल्ली : नोट बंदी-नोट बदली अभियान के बीच सरकार आम लोगों को राहत देने के लिए हर दिन नयी घोषणाएं कर रही है. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस कर नकदी की कमी को दूर करने के संबंध में कई अहम घोषणाएं की. उन्होंने नोट आपूर्ति के लिए माइक्रो एटीएम की व्यवस्था करने, जिला काॅपरेटिव बैंक को आपूर्ति के लिए नोट देने, बुजुर्गों, दिव्यांग जनों व महिलाओं को आसानी से नोट उपलब्ध कराने सहित कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि करेंट एकाउंट से राशि निकासी की सीमा प्रति सप्ताह 50 हजार रुपये बढ़ा कर कर दी गयी है.

शक्तिकांत दास ने कहा कि लोगों को नकदी उपलब्ध कराने के सभी माध्यमों को सक्रिय करने पर सरकार का ध्यान केंद्रित है. उन्होंने बैंक, बैंकिंग अभिकर्ताओं की नकदी रखने की सीमा बढाकर 50,000 रुपये करने का एलान किया. शक्तिकांत दास ने कहा कि देश के 1.3 लाख डाकघरों को नकदी की आपूर्ति बढायी जाएगी. आर्थिक मामलों के सचिव के अनुसार, एटीएम आज या कल से 2000 रुपये के नए नोट देनाशुरू कर देंगे.

बड़ी संख्या में माइक्रो एटीएम मशीनें लगायी जाएंगी, नए नोटोें के अनुरूप बदले गए एटीएम से ही एक दिन में अधिकतम 2500 रुपये निकाले जा सकेंगे. रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है कि व्यवस्था में पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध है, अत: परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. शक्तिकांत दास ने कहा कि मौजूदा स्थिति आने वाले दिनों में सामान्य हो जाएगी.

पेट्रोल पंप,एलपीपी, डॉक्टर, अस्प्ताल, सार्वजनिक व निजी मेडिकल हॉल-सेंटर समेत तमाम आवश्यक सेवाओं में 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट 24 नवंबर तक स्वीकार किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि आरबीअाइ के डीजी के नेतृत्व में एटीएम मशीनों के दुरुस्तीकरण के लिए एक टॉस्क फोर्स बनाया गया है.

दास ने कहा कि एटीएम में बदलाव शुरू हो गए हैं. कल से कुछ जगहों में 2000 के नोट निकलेंगे. एटीएम के खांचे बदलने का काम चल रहा है. तकनीकी बदलवा वाले एटीएम से ही 2500 रुपये निकलेंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों जैसी जगहों में पुराने नोट चल सकेंगे. निजी दवा दुकान और प्राइवेट बिजली कंपनियां भी पुराने नोट लेंगी. बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए बैंको में अलग लाईन की व्यवस्था होगी.

दास ने कहा कि 2 लाख कर्मचारी जनता की सेवा के काम में लगे हुए हैं. पोस्ट ऑफिस की शाखाओं में कैश सप्लाई बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बैंकों के बाहर चार अलग लाइनें होंगी. लोगों के लिए सरकार ने फैसला लिया है. लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. आरबीआइ के पास पर्याप्त मात्रा में कैश उपलब्ध है.

टोल वसूल नहीं करने की मियाद बढ़ी

सरकार ने आज सभी नेशनल हाइवे पर 18 नवंबर की रात 12 बजे तक टोल वसूल नहीं करने का एलान भी किया है. मालूम हो कि पूर्व में इस छूट के लिए घोषित अवधि की मियाद आज रात खत्म हो रही थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel