नयी दिल्ली : मजबूत वैश्विक रुख के साथ-साथ दीवाली के मौके पर त्यौहारी मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 160 रुपये बढ़कर 30,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. सोने की ही तरह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 300 रुपये की तेजी के साथ फिर से 43,000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई.
बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में दीवाली मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढने से मुख्यत: बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई. इसके अलावा विदेशी बाजारों में भी सोने का भाव तेजी के साथ तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर जा पहुंचा. इससे भी यहां कारोबारी धारणा पर अनुकूल असर हुआ.
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोने का भाव 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,274.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 17.73 डॉलर प्रति औंस हो गया. राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 160-160 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,750 रुपये और 30,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई.
विगत दो दिनों के कारोबार में इस बहुमूल्य धातु की कीमत में 125 रुपये की गिरावट आयी है. हालांकि, छिटपुट सौदों में गिन्नी का भाव 24,500 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिरता का रुख दर्शाते बंद हुआ. सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत भी 300 रुपये की तेजी के साथ 43,000 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी 370 रुपये की तेजी के साथ 42,540 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रुख दर्शाते बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.