14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों के गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्‍स 79 अंक मजबूत

मुंबई : कंपनियों के वित्तीय परिणाम में कुछ सुधार के संकेत से आज स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का माहौल था और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 79 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. निवेशकों ने अक्तूबर के डेरिवेटिव्स अनुबंध की समाप्ति के दिन सौदों को पूरा करने के लिये लिवाली की जिससे […]

मुंबई : कंपनियों के वित्तीय परिणाम में कुछ सुधार के संकेत से आज स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का माहौल था और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 79 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. निवेशकों ने अक्तूबर के डेरिवेटिव्स अनुबंध की समाप्ति के दिन सौदों को पूरा करने के लिये लिवाली की जिससे बाजार में तेजी आई. मारुति सुजुकी तथा हीरो मोटो कार्प के वित्तीय परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने से धारणा को बल मिला. हालांकि एनएसई निफ्टी 8,615.25 अंक पर स्थिर बंद हुआ.

जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘अक्तूबर का वायदा कारोबार की समाप्ति पर सौदों के निपटान के लिये लिवाली तथा कुछ कंपनियों के वित्तीय परिणाम बेहतर रहने से बाजार को थोड़ी मजबूती मिली. बैंक एनपीए मुद्दे को लेकर चिंता तथा कंपनियों के कमजोर नतीजे ने बाजार में तेजी पर विराम लगाया.’ तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 79.39 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 27,915.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 27,958.13 अंक के उच्च स्तर पर चला गया था.

पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 342.57 अंक नीचे आया था. पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 8,615.25 अंक पर स्थिर रहा. कारोबार के दौरान यह 8,624.85 से 8,550.25 अंक के दायरे में रहा. रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, स्वास्थ्य, बैंक तथा तेल एवं गैस शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का शेयर 0.21 प्रतिशत नीचे आया. सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 60.18 प्रतिशत बढ़कर 2,398 करोड़ रुपये रहा.

हीरो मोटो कार्प 3.12 प्रतिशत नीचे आया जबकि कंपनी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 27.74 प्रतिशत बढ़ा. टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाये गये साइरस मिस्त्री के कुछ कंपनियों में बट्टे खाते में डाले जाने के जोखिम के खुलासे के बाद टाटा मोटर्स और टाटा स्टील समेत टाटा समूह की कंपनियों के शेयरों पर दबाव बना रहा और इसमें 1.44 प्रतिशत तक गिरावट आयी. टाटा केमिकल्स तथा टाटा पावर क्रमश: 1.98 प्रतिशत तथा 1.36 प्रतिशत जबकि टाटा ग्लोबल बेवरेजेज पांच प्रतिशत से अधिक नीचे आया.

इंडियन होटल्स तथा टाटा टेली 9.72 प्रतिशत तक नीचे आये. हालांकि टीसीएस मामूली 0.68 प्रतिशत मजबूत हुआ. वैश्विक स्तर पर तेल उत्पादन में चिंता को लेकर जापान का निक्की 0.32 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.13 प्रतिशत तथा हांगकांग का हैंग सेंग 0.83 प्रतिशत गिरे. यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन, जर्मनी तथा फ्रांस के बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गयी. घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 लाभ में जबकि 17 नुकसान में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें