नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी बिल पारित होने के बाद एक प्रेस कान्फ्रेंस कर इसको लागू करनेकी योजना के बारे में मीडिया को जानकारी दी. वहीं, राजस्वसचिव हसमुख अधिया ने एकप्रजेंटेशनदेकर बताया कि वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था कैसे काम करेगी. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी बिल पारित होने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह सर्वसम्मति से पारित हुआ.
जेटली ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद वस्तुओं एवं जिंसों की कीमत कम हो सकती है और कारोबार करना आसान होगा.
जेटली ने कहा कि जनता चाहती थी कि देश में एक टैक्स व्यवस्था हो. उन्होंने कहा कि उत्पादक राज्य का भी जोर अधिक टैक्स कलेक्शन, लिकेज को रोकने व इज एंड डूइंग बिजनेस को आसान बनाने पर था और उनका भीसमर्थन विधेयक को मिला. अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी बिल सर्वम्मति से पारित हुआ, जिसे लगभग सभी राज्य सरकारों व राजनीतिक दलों का समर्थन मिला.
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी पर समर्थन बनाने केलिएपिछले दो सालों में हमने मैराथन किया.राज्यों के मुख्यमंत्रियों, वित्तमंत्रियों से बात की. अफसरों से वार्ता की गयी. उन्होंने कहाकि इसके लिए हमनेप्रत्येक राजनीतिक दल से वार्ता की. हमलोगों ने विभिन्न दलों के नजरिये को बिल में महत्व दिया, लेकिन बिलके फंडामेंटल में बिनाकोई बदलाव किये. उन्होंने कहा कि यह नागरिकों व कारोबारियों के लिए सुविधाजनक होगा.
उन्होंने कहा कि अब लोगों को अलग-अलग कर प्रणाली से छुटकारा मिल जायेगा और शीघ्र से शीघ्र हम इस प्रक्रिया को लागू कर देंगे. उन्होंने देश के 29 राज्योंकीविधानसभा में यह बिल पारित करने भेजा जायेगा व इसे लोकसभा से भी पारित कराना होगा. वहीं, राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा, जीएसटी को एकअप्रैल, 2017 से लागू करने का लक्ष्य है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.