12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FDI : टॉप 10 देशों में शामिल हुआ भारत, चीन का स्थान तीसरा

नयी दिल्ली : प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ( FDI ) के मामले में भारत ने जोरदार छलांग लगायी है. यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेंस फॉर टेड एंड डेवलपमेंट (अंकटाड) की रिपोर्ट में भारत को दसवां स्थान दिया गया है. अमेरिका पहले नंबर पर है, वहीं चीन का स्थान तीसरा है. आयरलैंड, नीदरलैंड, स्विटजरलैंड व सिंगापुर का स्थान क्रमश: […]

नयी दिल्ली : प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ( FDI ) के मामले में भारत ने जोरदार छलांग लगायी है. यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेंस फॉर टेड एंड डेवलपमेंट (अंकटाड) की रिपोर्ट में भारत को दसवां स्थान दिया गया है. अमेरिका पहले नंबर पर है, वहीं चीन का स्थान तीसरा है. आयरलैंड, नीदरलैंड, स्विटजरलैंड व सिंगापुर का स्थान क्रमश: चौथा, पांचवा, छठा व सातवां स्थान है. ब्राजील व कनाडा का स्थान आठवां व नवां है.

हालांकि चीन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अब भी भारत से तीन गुना है. यूनाइटेड नेशन्स के दक्षिण-पश्चिम एशिया के अधिकारी नागेश कुमार ने बताया कि सरकार की "मेक इन इंडिया " अभियान का सकरात्मक असर पड़ा है. 2014 में एफडीआई का निवेश 35 बिलीयन डॉलर था जबकि साल 2015 में बढ़कर 44 बिलीयन डॉलर हो गया है.
एनडीए सरकार ने हाल ही में सिवील एविएशन, डिफेन्स, फूड प्रोडक्टस व फार्मास्युटिकल्स के क्षेत्र में एफडीआई की सीमा बढ़ायी जाने की घोषणा की गयी थी. 15 सेक्टर्स में एफडीआई के नियमों को ढील दी गयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें