19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामूली बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार आज मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 46 अंक तो निफ्टी 20 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. बाजार में आज अडानी पोर्ट के शेयर में शानदारपांचप्रतिशत की तेजी आयी. जबकि एसबीआइ के शेयर सात प्रतिशत तक टूटे. आज बीएसइ मिड कैप 0.30 प्रतिशत गिरावट आयी, जबकि शेष […]

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार आज मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 46 अंक तो निफ्टी 20 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. बाजार में आज अडानी पोर्ट के शेयर में शानदारपांचप्रतिशत की तेजी आयी. जबकि एसबीआइ के शेयर सात प्रतिशत तक टूटे. आज बीएसइ मिड कैप 0.30 प्रतिशत गिरावट आयी, जबकि शेष सभी सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए.


बाजार का दिन का हाल

मुंबई :भारतीय शेयर बाजार में कल के उछाल-गिरावट वाले सत्र से उबर कर आज पॉजिटिव कारोबार हो रहा है. आज सेंसेक्स और निफ्टी मेंआधे प्रतिशत की मजबूती है. सुबह के सवा दस बजे के करीब सेंसेक्स जहां 160 अंक की उछाल के साथ 26828 अंक पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 40 अंक उछल कर 8207 अंक पर कारोबार कर रहा था.

कल जीडीपी अनुमान और औद्योगिक उत्पाद के अच्छे आंकड़ाें का असर आज बाजार पर दिख रहा है. अदानी पोर्ट, एशियन पैंट्स, आइटीसी, टीसीएस एवं अरविंदो फार्मा जैसी दिग्गज कंपनियां बेहतर प्रदर्शन करते हुए आज टॉप परफॉर्मर बनी हैं. इनके शेयर सवा तीन प्रतिशत से पौने दो प्रतिशत के बीच उछले हैं. वहीं, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर डीवीआर, हिंडाल्को, कोटक बैंक टॉप लूजर कंपनियां बनीं हैं. इनके शेयर एक से आधा प्रतिशत के बीच टूटे हैं. बंबई स्टॉकएक्सचेंजमें आज स्मॉल कैप व मिडकैप सूचकांक बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें