नयी दिल्ली : सरकार ने एक कोष स्थापित किया है जिसमें पीपीएफ, कर्मचारी भविष्य निधि तथा लघु बचलत योजनाओं में पडी बिना दावे वाली राशि का इस्तेमाल किया जाएगा. इस कोष का इस्तेमाल वरिष्ठ नागरिकों को हेल्थकेयर सुविधाएं तथा पेंशन देने में किया जाएगा. एक अनुमान के अनुसार 9000 करोड रुपये से अधिक की इस तरह की राशि का कोई दावेदार नहीं है.
एक अधिसूचना के अनुसार डाकघर, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जैसे सरकारी संस्थानों को बिना दावे वाली राशि का आकलन कर उसे ‘वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष’ में स्थानांतरित करना होगा. यह राशि हर साल एक मार्च से पहले स्थानांतरित करनी होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

