17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए जीएसटी पारित होना जरूरी : IAMAI

नयी दिल्ली : संसद के बजट सत्र में जीएसटी विधेयक को लेकर अब भी गतिरोध बरकरार है, लेकिन कारोबार जगत में जीएसटी को लेकर काफी उम्मीदें है. इंडियन इंटरनेट व मोबाइल एसोसिएशन ने कहा कि ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए जीएसटी का लागू होना जरुरी है. इंटरनेट व मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष शुभो राय ने जीएसटी […]

नयी दिल्ली : संसद के बजट सत्र में जीएसटी विधेयक को लेकर अब भी गतिरोध बरकरार है, लेकिन कारोबार जगत में जीएसटी को लेकर काफी उम्मीदें है. इंडियन इंटरनेट व मोबाइल एसोसिएशन ने कहा कि ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए जीएसटी का लागू होना जरुरी है.

इंटरनेट व मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष शुभो राय ने जीएसटी को देश के सबसे बड़े आर्थिक सुधार में से एक बताया. उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से न सिर्फ टैक्स सरल होगा बल्कि वस्तुओं के आवागमन आसान हो जायेगा.भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए जीएसटी के अहमियत पर बात करते हुए शुभो राय ने कहा कि भारत में कर प्रणाली बेहद जटिल है. बजट सत्र में जीएसटी पारित हो जाता है तो देश में एक संगठित बाजार बनाने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि जीएसटी से आर्थिक, समाजिक परियोजना, डिजीटल इंडिया व स्टार्ट अप क्षेत्र को मदद मिलेगा.
शुभो राय ने उत्तराखंड व केरल का उदाहरण देते हुए बताया ऑनलाइन खरीदने पर 10 प्रतिशत तक का टैक्स लगता है. ज्यादा टैक्स लगने से ग्राहकों को भी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है. जीएसटी आ जाने से ई कामर्स इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें