28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्रिमंडलीय फैसलों के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रिमंडल के कुछ महत्वपूर्ण फैसलों के कार्यान्वयन की अगले सप्ताह समीक्षा करेंगे. इनमें कुछ जुलाई 2014 तक के फैसले भी हैं.समीक्षा बैठक 17 फरवरी को होगी. मोदी की मंत्री परिषद के सहयोगियों के साथ लगभग तीन सप्ताह में यह इस तरह की यह दूसरी बैठक होगी. सूत्रों ने बताया […]

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रिमंडल के कुछ महत्वपूर्ण फैसलों के कार्यान्वयन की अगले सप्ताह समीक्षा करेंगे. इनमें कुछ जुलाई 2014 तक के फैसले भी हैं.समीक्षा बैठक 17 फरवरी को होगी. मोदी की मंत्री परिषद के सहयोगियों के साथ लगभग तीन सप्ताह में यह इस तरह की यह दूसरी बैठक होगी.
सूत्रों ने बताया कि बैठक में मंत्रिमंडल व आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) के 27 फैसलों की समीक्षा की जानी है. इनमें कारखाना कानून व अप्रेंटिस एक्ट में संशोधन से जुडे फैसलों के कार्यान्वयन की समीक्षा शामिल है. इन संशोधनों को डेढ साल पहले जुलाई 2014 में पारित किया गया था.उल्लेखनीय है कि 27 जनवरी को भी मोदी ने मंत्री परिषद की इसी तरह की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी.
जिन अन्य फैसलों के कार्यान्वयन की समीक्षा होनी है उनमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दिए गये कर्ज को गारंटी देने के लिए ऋणगारंटी कोष स्थापित करना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर 2015-16 के आम बजट की घोषणाओं का कार्यान्वयन शामिल है. इसी तरह मोदी प्रधानमंत्री जन धन योजना, शहरी इलाकों के लिए स्वच्छ भारत मिशन, 2022 तक सभी के लिए आवास मिशन, राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन, राष्ट्रीय हेल्थ मिशन व दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे.
छह नये आईआईटी व आईआईएम स्थापित करने, बोनस भुगतान कानून 1965 में संशोधन तथा बी आर अंबेडकर की 125वीं जयंती पर देशव्यापी कार्यक्रम आयोजित करने संबंधी फैसलों में प्रगति की भी बैठक में समीक्षा की जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें