विशाखापत्तनम: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया पूरी एकाग्रता के साथ जारी रखेगी जिन्हें आगे बढ़ाने में पिछले कुछ महीनों में सरकार के सामने मुश्किलें आई हैं.यहां सीआईआई पार्टनरशिप समिट को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा, ‘‘ यदि भारत को बढना है तो जाहिर है कि सरकारी और निजी क्षेत्र के निवेश में वृद्धि जरुरी है. समिट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, सरकार ‘स्टार्ट अप इंडिया’ के बाद ‘स्टैंड अप इंडिया’ लॉन्च करेगी.हमारे कुछ सुधार कार्यक्रम जो पिछले कुछ महीनों में आगे नहीं बढ सके हैं, उन्हें पूरी एकाग्रता के साथ आगे बढाना है.’ उन्होंने कहा कि देश सुधारों के रास्ते से भटकने का जोखिम नहीं ले सकता और सुधारों की राह में हर राज्य को योगदान करना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

