14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 260 अंक चढ़ा, निफ्टी 7,866 पर बंद

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में बुधवार कोतेजी का रुख रहा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज के कारोबारी सत्र के दौरान 259.65 अंकों कीबढ़त के साथ 25,850.30केस्तर पर बंदहुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 79.85 अंकचढ़कर 7,865.95 पर […]

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में बुधवार कोतेजी का रुख रहा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज के कारोबारी सत्र के दौरान 259.65 अंकों कीबढ़त के साथ 25,850.30केस्तर पर बंदहुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 79.85 अंकचढ़कर 7,865.95 पर बंद हुआ.

वहीं, आज सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान वैश्विक बाजार में तेजी के रुख और चालू खाते के घाटे में कमी के बीच बंबई शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स में 210 अंक की बढ़तदिखाई दिया. जबकि एनएसई निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में 7,800 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया. कारोबारियोंकेमुताबिक बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के अलावा वायदा कारोबारियों द्वारा शार्ट-कवरिंग से बाजार के रुझान में मदद मिली. सूचकांक 209.87 अंक या 0.82 प्रतिशत चढ़कर 25,800.52 पर पहुंच गया. सभी खंडवार सूचकांकों में 1.40 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई. इधर एनएसई निफ्टी ने 7,800 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया और 60.30 अंक या 0.77 प्रतिशत चढ़कर 7,846.40 पर पहुंच गया.

इससे पहले भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 145.25 अंक टूटकर 25,590.65 के स्तर पर जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 48.35 अंक गिरकर 7,786.10 के स्तर पर पहुंचा था. हालांकि सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख दिखाई दिया था. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 216.68 अंकों की तेजी के साथ 25,735.90 पर और निफ्टी 72.50 अंकों की तेजी के साथ 7,834.45 पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें