28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरटेल का दूसरी तिमाही का मुनाफा 10% बढ़ा

नयी दिल्ली : देश की शीर्ष दूरसंचार परिचालक भारती एयरटेल का समेकित मुनाफा 30 सितंबर 2015 को समाप्त तिमाही के दौरान 10.1 प्रतिशत बढकर 1,523 करोड रुपये हो गया. ऐसा मुख्य तौर पर इंटरनेट सेवा बढने के कारण हुआ. एयरटेल ने एक बयान में कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में […]

नयी दिल्ली : देश की शीर्ष दूरसंचार परिचालक भारती एयरटेल का समेकित मुनाफा 30 सितंबर 2015 को समाप्त तिमाही के दौरान 10.1 प्रतिशत बढकर 1,523 करोड रुपये हो गया. ऐसा मुख्य तौर पर इंटरनेट सेवा बढने के कारण हुआ. एयरटेल ने एक बयान में कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,383 करोड रुपये का मुनाफा हुआ था. इस तिमाही नतीजे के मद्देनजर कंपनी का शेयर बंबई शेयर बाजार में 0.42 प्रतिशत टूटकर 357.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था. समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 4.3 प्रतिशत बढकर 23,836 करोड रुपये हो गयी जो पिछले साल की इसी अवधि में 22,845 करोड रुपये थी.

मोबाइल इंटरनेट से होने वाली समेकित आय 49.8 प्रतिशत बढकर 3,806 करोड रुपये हो गयी. ऐसा इंटरनेट सेवा में 76.3 प्रतिशत की बढोतरी के कारण हुआ. भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल विट्ठल ने कहा ‘भारत में एयरटेल की आय दूसरी तिमाही में बढकर 13.3 प्रतिशत हो गयी जो पिछली 12 तिमाहियों का उच्चतम स्तर है. देश भर के 334 शहरों में 4जी सेवाओं की वाणिज्यिक शुरुआत और कुछ बचे सर्कल में 3जी सेवा शुरू कर हम इस तेजी से बढते इंटरनेट बाजार का फायदा उठाने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में हैं.’

मोबाइल इंटरनेट से होने वाली आय ने भारत में मोबाइल सेवा से होने वाली आय में 21.5 प्रतिशत योगदान किया जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 14.5 प्रतिशत था. समीक्षाधीन तिमाही में प्रति उपयोक्ता औसत इंटरनेट आय सालाना स्तर पर 42 रुपये बढकर 193 रुपये हो गयी. कंपनी ने कहा कि अफ्रीका का प्रदर्शन सुधरा है कि और दूसरी तिमाही में बुनियादी आय 5.1 प्रतिशत बढी जो पिछली चार तिमाहियों का उच्चतम स्तर है. कंपनी का कुल ऋण 30 सितंबर 2015 तक 70,777 करोड रुपये रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें