संयुक्त राष्ट्र : विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम यंग किम ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सुधारों की दिशा में की गयी नयी पहल से भारत की तरफ देखने के दुनिया के नजरिये पर काफी प्रभाव पडा है. उन्होंने ‘स्वच्छ भारत’ अभियान और ‘स्वच्छ गंगा’ कार्यक्रम की भी सराहना की. संयुक्त राष्ट्र महासभा के यहां जारी सत्र के दौरान अलग से मोदी के साथ हुई बैठक में विश्व बैंक अध्यक्ष ने ‘स्वच्छ भारत’ और ‘स्वच्छ गंगा’ कार्यक्रम में हुई प्रगति की सराहना की. इन परियोजनाओं में विश्व बैंक महत्वपूर्ण भागीदार है. विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता विकास स्वरुप ने यह जानकारी दी.
स्वरुप ने कहा, ‘जिम यंग किम ने कहा प्रधानमंत्री की सुधारों की पहल से भारत की तरफ देखने के दुनिया के नजरिये पर काफी असर पडा है.’ किम ने इस बात को स्वीकार किया कि भारत में जो हो रहा है वह विभिन्न देशों में क्या हुआ उससे वास्तव में उससे काफी अलग है. स्वरुप ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि भारत जैसे-जैसे अपने लक्ष्यों की तरफ आगे बढेगा विश्व बैंक उसका मजबूत भागीदार बनना चाहेगा.’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान देश में निर्मित हजारों शौचालयों के बारे में बताया. उन्होंने ‘स्वच्छ गंगा अभियान’ के लिये नयी अंतरराष्ट्रीय तकनीक के बारे में भी कहा. इसके अलावा उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अपने 175 गीगावाट क्षमता जुटाने के महत्वकांक्षी कार्यक्रम का भी जिक्र किया. दोनों नेताओं के बीच विश्व बैंक के संचालन ढांचे पर भी बातचीत हुई.
स्वरुप ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि वह हमेशा ही वैश्विक संचालन को मजबूत बनाये जाने और वैश्विक संचालन के संस्थानों में सुधार किये जाने के पक्षधर रहे हैं. लेकिन यह भी सच्चाई रही है कि भारत जैसे देश को इन संस्थानों में प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया. इसलिये इसमें बदलाव की आवश्यकता है.’ स्वरुप ने कहा कि विश्व बैंक अध्यक्ष ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भारत की स्थिति के बारे में भी जानकारी लेनी चाही और उसके बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें विस्तार पूर्वक इसका ब्यौरा दिया.
भारत में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत पिछले साल 2 अक्तूबर को की गयी जिसमें देश के संविधिक 4041 शहरों को शामिल किया गया. अभियान के तहत गलियों, सडकों और बुनियादी सुविधाओं की साफ सफाई पर जोर दिया गया. स्वच्छ गंगा कार्यक्रम की शुरुआत गंगा नदी को प्रदूषण रहित और उसे फिर से साफ सुथरी एवं निर्मल बनाने के लिये की गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.