23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन की सिंगापुर, हांगकांग यात्रा पर जाएंगे अरुण जेटली

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली बृहस्पतिवार को चार दिन की सिंगापुर और हांगकांग यात्रा पर जा रहे हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान वह निवेशक बैठक को संबोधित करेंगे और सिंगापुर सम्मेलन में भाग लेंगे. जेटली 18 सितंबर को सिंगापुर सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रुप में संबोधित करेंगे. इसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था में […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली बृहस्पतिवार को चार दिन की सिंगापुर और हांगकांग यात्रा पर जा रहे हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान वह निवेशक बैठक को संबोधित करेंगे और सिंगापुर सम्मेलन में भाग लेंगे. जेटली 18 सितंबर को सिंगापुर सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रुप में संबोधित करेंगे. इसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था में बेचैनी, ऊर्जा कीमतों में भारी गिरावट का प्रभाव और वैश्विक-एशिया कारोबार क्षेत्र में नए कारोबारी मॉडलकी जरुरत आदि पर चर्चा होगी.

मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन भी सिंगापुर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वैश्विक अनिश्चितता के बीच वृद्धि का प्रयास सत्र में हिस्सा लेंगे. सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा जेटली गोल्डमैन साक्स द्वारा सिंगापुर और हांगकांग में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. अपनी 20-21 सितंबर की दो दिन की हांगकांग यात्रा के दौरान वित्त मंत्री वैश्विक निवेशकों के साथ बैठक करेंगे और उनसे देश के बुनियादी ढांचा, विनिर्माण और स्मार्ट शहर सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश को कहेंगे. जेटली 22 सितंबर को स्वदेश लौटेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें