21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्‍स 14 महीनें के निचले स्‍तर पर, निफ्टी 96 अंक टूटा

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज भारी गिरावट के बाद 14 महीनें के निचले स्‍तर पर पहुंच गया. सेंसेक्‍स में यह गिरावट सुबह की तेजी के बाद दर्ज की गयी. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स लगभग 100 अंकों की बढ़त के साथ 25000 अंक के उपर खुला. लेकिन घंटे भर बाद ही बिकवाली दबाव […]

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज भारी गिरावट के बाद 14 महीनें के निचले स्‍तर पर पहुंच गया. सेंसेक्‍स में यह गिरावट सुबह की तेजी के बाद दर्ज की गयी. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स लगभग 100 अंकों की बढ़त के साथ 25000 अंक के उपर खुला. लेकिन घंटे भर बाद ही बिकवाली दबाव से सेंसेक्‍स गिरने लगा. इसके बाद लगातार गिरावट दर्ज करते हुए आखिरकार सेंसेक्‍स अंतिम समय में 308 अंकों की गिरावट के साथ 24,894 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी इसी प्रकार 96 अंकों की गिरावट के साथ 7,558 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गयी.

दोपहर का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज 241 अंकों की गिरावट के साथ 25000 के नीचे चला गया है. सेंसेक्‍स कारोबार के आखिरी घंटों में इस गिरावट के साथ 24,961 अंक पर आ गया है. बताया जा रहा है कि यह सेंसेक्‍स का 14 महीनों का निचला स्‍तर है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 78 अंक टूटकर 7,577 अंकों पर पहुंच गया है. भारतीय बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्‍स सुबह के कारोबार में बढ़त के साथ खुले थे और शुरुआती कारोबार में भी अच्‍छी बढ़त देखने को मिल रही थी. लेकिन कुछ घंटों बाद ही बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई और दोनों प्रमुख सूचकांक में गिरावट देखने को मिलने लगी. मिडकैप और स्‍मॉलकैप जो सुबह हरे निशान में थे, वह भी 200 के करीब टूटे हैं.

सुबह का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में लगातार बढ़त बनाते हुए 100 से ज्‍यादा अंक चढ़ गया. कल ही विशेषज्ञों ने कयास लगाये थे कि इस सप्‍ताह सेंसेक्‍स में तेजी रहेगी और वह अपने पुराने आंकड़े के आसपास पहुंच सकता है. शुरुआती बढ़त 112 अंकों की बढ़त के साथ 25,414 अंक पर पहुंच गया है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 27 अंकों की बढ़त के साथ 7,682 अंक पर पहुंच गया है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी तेजी का रुख है. मिडकैप के शेयर 53 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हें, वहीं 54 अंकों की तेजी के साथ स्‍मॉलकैप के शेयर भी हरे निशान में नजर आ रहे हैं.

पिछले सप्‍ताह सेंसेक्‍स में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा. सप्‍ताह के अंत में शुक्रवार को सेंसेक्‍स 563 अंकों की गिरावट के साथ 25,202 अंक पर आ गया था. अमेरिकी रोजगार आंकडों से पहले कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्‍स में यह गिरावट दर्ज की गयी. इस टूट के साथ सेंसेक्‍स 14 माह के निचले स्तर 25,201.90 अंक पर आ गया. यह सेंसेक्स का 14 माह का निचला स्तर है. अमेरिकी रोजगार के आंकड़ों से पहले सतर्कता भरे माहौल के बीच बाजार में गिरावट आई.

विशेषज्ञों का कहना है कि गैर-कृषि क्षेत्र के मजबूत रोजगार आंकड़ों से फेडरल रिजर्व को सितंबर में ब्याज दरों में बढोतरी में मदद मिलेगी. डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. साप्ताहिक आधार पर पिछले सप्‍ताह सेंसेक्स 1,190.48 अंक या 4.51 प्रतिशत टूट चुका है. वहीं निफ्टी 346.90 अंक या 4.33 फीसदी टूटा है. यह लगातार चौथा सप्ताह है जबकि दोनों में गिरावट आयी थी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को ज्यादातर समय तक नकारात्मक दायरे में रहने के बीच 25,119.06 अंक के निचले स्तर तक आया था. अंत में यह 562.88 अंक या 2.18 प्रतिशत के नुकसान से 25,201.90 अंक पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें