10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्‍पाइसजेट का धमाकेदार ऑफर, 999 रुपये में हवाई सफर

नयी दिल्‍ली : अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए स्पाइसजेट ने 999 रुपये में हवाई सफर की नयी योजना शुरू की है. इस योजना के तहत 999 रुपये के साथ टैक्स और फीस अदा कर कोई भी व्‍यक्ति घरेलू उड़ानों पर हवाई सफर का मजा ले सकता है. इस स्कीम के तहत 28 से […]

नयी दिल्‍ली : अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए स्पाइसजेट ने 999 रुपये में हवाई सफर की नयी योजना शुरू की है. इस योजना के तहत 999 रुपये के साथ टैक्स और फीस अदा कर कोई भी व्‍यक्ति घरेलू उड़ानों पर हवाई सफर का मजा ले सकता है. इस स्कीम के तहत 28 से 30 जुलाई तक टिकट बुक कराया जा सकता है.

इन टिकटों पर 4 अगस्त से लेकर 15 अक्टूबर तक सफर किया जा सकेगा. एयरलाइंस की ओर से जानकारी दी गई कि इस स्कीम के तहत बेंगलुरू, कोच्चि, दिल्ली, उदयपुर, अमृतसर श्रीनगर और मुंबई, बेलगाम आदि रूटों हवाई सफर किया जा सकता है. एयरलाइंस ने कुछ और रूटों के लिए 1099, 1299, 1399, 1499, 1899 और 2099 रुपये की स्कीम भी जारी की है.

इस स्कीम में भी इस रकम के अलावा टैक्स और फीस देनी होगी. यह राशि रूटों की लंबाई और पैसिंजरों की डिमांड के आधार पर तय की गई है. एयरलाइंस ने यह भी कहा है कि अगर एयरलाइंस की ऐप पर टिकट बुक कराया जाता है तो सफर के दौरान खाने में भी 50 फीसदी छूट मिलेगी.

खर्चों में कमी से स्पाइसजेट ने कमाया 72 करोड रुपये

बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने जून में समाप्त तिमाही में 71.8 करोड रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. यह एयरलाइंस का लगातार दूसरा तिमाही मुनाफा है. सीटों की बुकिंग बढने और लागत में 42 प्रतिशत की भारी कमी के चलते स्पाइसजेट ने यह मुनाफा कमाया है. गुडगांव की इस कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 124.1 करोड रुपये का घाटा हुआ था.

पिछले साल यह एयरलाइंस बंद होने के कगार पर पहुंच गई थी. पिछले तीन माह के दौरान कंपनी द्वारा वेट लीज पर विमान लेने की वजह से उसका मुनाफा कुछ कम रहा है. लगातार सात तिमाहियों तक नुकसान झेलने के बाद स्पाइसजेट ने मार्च, 2015 को समाप्त तिमाही में 22.1 करोड रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

एयरलाइंस के मूल प्रवर्तक अजय सिंह ने इससे पहले स्पाइसजेट का नियंत्रण अपने हाथ में लिया था. हालांकि, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में स्पाइसजेट की परिचालन से आय 34 प्रतिशत घटकर 1,106.3 करोड रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,691.04 करोड रुपये रही थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें