मुबई : बंबई शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 166.69 अंक गिरकर 27,645.15 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 62.70 अंक घटकर 8,318.40 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में एक समय 600 से ज्यादा अंकों की गिरावट आ गयी थी, बाद में रिकवरी कर सेंसेक्स 27,645 का आंकड़ें पर पहुंचा. विशेषज्ञों का अनुमान है कि ग्रीस संकट के कारण भारतीय शेयर बाजार में यह गिरावट देखने को मिली.
सुबह का हाल
सप्ताह के पहले दिन आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गयी. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स केसूचकांक में 535 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गयी. सेंसेक्स 27 हजार के नीचे आ गया था. हालांकि कुछ सुधार के बाद बाद फिर सूचकांक कुछ चढ़ा और 27343 पर पहुंचा.
अभी शेयर में 468 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सप्ताहांत में बाजार में रौनक थी और शेयर बाजार तेजी पर था. लेकिन आज कारोबार के पहले दिन वैश्विक कारणों से गिरावट दर्ज की गयी.गिरावट का सबसे प्रमुख कारण ग्रीस का आर्थिक संकट है. रुपया भी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ. चीन के शंघाई शेयर बाजार में भी गिरावट दर्ज की गयी.
सेंसेक्स में जिन पांच कंपनियों की शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गयी उनमें एसबीआई, टाटा मोटर्स, हिडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक शामिल है. दूसरी तरफ निफ्टी में बैंक ऑफ बड़ोदा, एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक सहित कई कंपनियों के नाम शामिल हैं. यूरोप में कारोबार करने वाली भारतीय कंपनियों के शेयर अधिक गिरे हैं. शेयर की गिरावट पर नजर डालें तो खासकर बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.