मुंबई : कमजोर मानसून की भविष्यवाणी से भारतीय शेयर बाजार अभी तक नहीं उबर पाया है. आज शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला पमुख इंडेक्स सेंसेक्स मामूली 18 अंकों की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 27000 के नीचे 26,795 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है. सेंसेक्स में मंगलवार से गिरावट का सिलसिला जारी है.
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 8,128 अंकों पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं. मिडकैप के शेयर 19 अंक और स्मॉलकैप के शेयर 13 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. कल गुरुवार को सेंसेक्स 24 अंक टूटकर बंद हुआ था. निफ्टी भी 4 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ.
वाहन व धातु कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स नीचे आया है. वहीं कुछ बडी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स का घाटा सीमित रहा. सेंसेक्स गुरुवार को 26,940.64 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 26,948.84 अंक तक गया. लेकिन मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह दिन के निचले स्तर 26,551.97 अंक तक नीचे आया.
बाद में चुनिंदा बडी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में कुछ सुधार हुआ और अंत में यह 23.78 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,813.42 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 8,100 अंक से नीचे 8,056.75 अंक तक आया और बाद में इसने मजबूत वापसी की. अंत में यह 4.45 अंक या 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 8,130.65 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.