9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैगी विवाद के कारण नेस्ले का शेयर 10 प्रतिशत से अधिक गिरा, पंजाब में भी जांच के आदेश

मुंबई : लोकप्रिय नूडल ब्रांड मैगी के सुरक्षा मानकों से जुडे विवाद के चलते नेस्ले इंडिया का शेयर में आज 10 प्रतिशत से अधिक गिर गया है. दिल्ली सरकार के परीक्षण में मैगी नूडल्स के 13 में से 10 नमूने असुरक्षित पाये गये. राज्य सरकार ने अब नेस्ले इंडिया के खिलाफ मामला दायर करने का […]

मुंबई : लोकप्रिय नूडल ब्रांड मैगी के सुरक्षा मानकों से जुडे विवाद के चलते नेस्ले इंडिया का शेयर में आज 10 प्रतिशत से अधिक गिर गया है. दिल्ली सरकार के परीक्षण में मैगी नूडल्स के 13 में से 10 नमूने असुरक्षित पाये गये. राज्य सरकार ने अब नेस्ले इंडिया के खिलाफ मामला दायर करने का फैसला किया है.

बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 10.10 प्रतिशत गिरकर 6,119.40 रुपये रह गया. जबकि एनएसइ में यह 10.2 प्रतिशत गिरकर 6,109 रुपये रह गया. बिहार की एक अदालत ने कल मैगी ब्रांड के एंबेसेडर अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. इनके अलावा अन्य राज्यों में भी नेस्ले इंडिया को मुश्किल का सामना करना पड रहा है.

पंजाब ने भी मैगी नूडल के नमूने की जांच का दिया निर्देश

पंजाब भी अब उन राज्यों में शामिल हो गया है जिन्होंने खाद्य सुरक्षा मानकों में खामी के आरोप के मद्देनजर मैगी नूडल के नमूनों की जांच का आदेश दिया है. पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सुरजीत कुमार जयनी ने यहां कहा ‘हमने प्रयोगशाला परीक्षण के लिए राज्य के विभिन्न भागों से मैगी नूडल के 60 नमूने इकट्ठे किये हैं.’

उन्होंने कहा कि सभी नमूने अमृतसर में सरकारी प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेज दिये गये हैं. मंत्री ने कहा ‘हमें जल्द ही नमूनों की रपट मिल जाएगी.’ भाजपा विधायक जयनी ने कहा ‘यदि खाद्य सुरक्षा मानकों के मुताबिक कोई खामी पाई जाती है तो इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी.’ हरियाणा सरकार ने भी राज्य में मैगी नूडल्स के नमूनों के परीक्षण का आदेश दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें