संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया कि भारत की मौजूदा आर्थिक वृद्धि दर की जो रफ्तार है उस हिसाब से भारत चीन को पीछे छोड़ सकता है. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर चीन की वृद्धि दर को पार कर जाएगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि 7.7 प्रतिशत रहेगी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की मदद से दक्षिण एशिया में आर्थिक वृद्धि को रफ्तार देने में मदद मिलेगी. संयुक्त राष्ट्र का मध्यावधि अपडेट विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं (डब्ल्यूइएसपी) मंगलवार को जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर इस साल 7.6 प्रतिशत रहेगी और 2016 में यह 7.7 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी.
इस तरह वृद्धि दर के मामले में भारत चीन से आगे निकल जाएगा. चीन की वृद्धि दर 2015 में 7 प्रतिशत व अगले साल 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है. रिपोर्ट में दक्षिण एशिया के आर्थिक परिदृश्य को बेहद अनुकूल बताया गया है. इसमें कहा गया है कि ज्यादातर अर्थव्यवस्थाएं 2015-16 में मजबूत वृद्धि हासिल करेंगी. घरेलू खपत व निवेश बढने व निर्यात में बढोतरी से अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार बढेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.