30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तो इसलिए ट्विटर पर टॉप हुआ ”सर्फ़ एक्सेल” !

ट्विटर पर होने वाले ट्रेंड्स में आज के टॉपिक में एक नया नाम जुड़ा. ये नाम था सर्फ़ एक्सेल का. जी हां, ये वही सर्फ़ एक्सेल है, जिसकी पन्च लाइन ‘दाग अच्छे हैं’ को आप और हम बखूबी देखते-सुनते आये हैं. आज सुबह से ही ट्विटर पर सर्फ एक्सेल का एक अभियान #daagachhehainट्रेंड कर रहा […]

ट्विटर पर होने वाले ट्रेंड्स में आज के टॉपिक में एक नया नाम जुड़ा. ये नाम था सर्फ़ एक्सेल का. जी हां, ये वही सर्फ़ एक्सेल है, जिसकी पन्च लाइन ‘दाग अच्छे हैं’ को आप और हम बखूबी देखते-सुनते आये हैं.

आज सुबह से ही ट्विटर पर सर्फ एक्सेल का एक अभियान #daagachhehainट्रेंड कर रहा है. सर्फ एक्सेल की तरफ से दी गयी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक ये देश भर में सफाई को लेकर किया जाने वाला एक अभियान है. इसके तहत देश के किसी भी क्षेत्र में रहने वाले लोग सर्फ़ एक्सेल की वेब साइट पर अपने इलाके का नाम डाल सकते हैं.

इसके बाद महज एक क्लिक करके आप सर्फ़ एक्सेल को अपने इलाके की जानकारी देंगे और इस नॉमिनेशन के बाद सर्फ एक्सेल की सफाई करने वाली सर्फ़ क्लीनअप टीम आपके इलाके में आएगी और उसकी सफाई करेगी. इतना ही नहीं, अगर आप ऐसे किसी और इलाके को जानते हैं जहां सफाई की जरुरत है तो आप उसके बारे में भी यहां नॉमिनेशन कर सकते हैं. सर्फ़ एक्सेल की टीम वहां भी जाकर मुफ्त में सफाई करेगी.

सर्फ एक्सेल बरसों से देश का एक मशहूर डिटर्जेंट ब्रांड रहा है और इसके विज्ञापन को देखकर कई पीढियां जवान हुई हैं. आज सोशल मीडिया के जरिए सर्फ़ एक्सेल जो अभियान चला रहा है, इसको ट्विटर पर जोरदार समर्थन मिल रहा हैं. आपके आस -पास साफ सफाई रखने में यह काफी मददगार साबित हो सकती है.

गौरतलब है की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले से ही देश भर में स्वच्छता अभियान चला रखा है. देश की कई बड़ी कम्पनियों ने भी प्रधानमंत्री के इस स्वचछता अभियान पर काफी दिलचस्पी दिखायी है.

ट्विटर के ट्रेंडिंग डाटा की डिटेल के मुताबिक भारत के अलावा इटली, अफ्रीका, इंडोनेशिया और सिंगापुर जैसे देशों और जगहों में रहने वाले लोग भी ट्विटर पर सर्फ़ एक्सेल के इस अभियान का समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में सफाई के इस बेहतरीन अभियान के तरीके को देखकर ये कहना ही पड़ेगा की कुछ दाग वाकई अच्छे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें