वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनका देश चीन की अगुवाई वाले एआइआइबी के खिलाफ नहीं है. हालांकि ओबामा ने चेतावनी दी कि यदि नया बैंक उच्च लेखा मानकों एवं पारदर्शिता का अनुपालन नहीं करता है तो धन का दुरुपयोग हो सकता है.
ओबामा ने कहा, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा और यह धारणा खारिज करना चाहूंगा कि हम इसके (एआइआइबी) या एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर बैंक में अन्य देशों की भागीदारी के खिलाफ हैं. यह सही नहीं है.’ वह कल जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबे के साथ व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘यह एक सकारात्मक चीज हो सकती है. लेकिन यदि इसे अच्छे से नहीं चलाया जाता, तो यह नकारात्मक चीज हो सकती है.’ अमेरिका ने शुरुआत में अपने सहयोगियों से एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (एआइआइबी) में बतौर संस्थापक सदस्य शामिल नहीं होने का अनुरोध किया था.
चीन की राजधानी बीजिंग में 50 अरब डालर की शुरुआती पूंजी से स्थापित किये जा रहे इस बैंक के संस्थापक सदस्यों के तौर पर चीन ने 57 देशों के साथ समझौते किये हैं. ओबामा ने कहा, ‘एशिया को ढांचागत सुविधाओं की जरुरत है. दुनिया में ऐसे कई देश हैं जिन्हें ढांचागत सुविधाओं के वित्त पोषण में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन यदि उनके देश में ढांचागत विकास होता है तो वे और तेजी से आगे बढ सकते हैं. यह सभी के लिए अच्छा है. यह उस देश के लिए अच्छा है. यह विश्व अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है. यह हमारे लिए अच्छा है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.