मुंबई : देश के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बडे ऋणदाता एक्सिस बैंक ने आज अपनी आधार या ऋण देने की न्यूनतम दर 0.20 प्रतिशत घटाकर 9.95 प्रतिशत कर दिया. एक्सिस ने यह पहल रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन की नाराजगी जाहिर करने पर बडे बैंकों द्वारा कल ब्याज दर घटाने के बाद की है.
बैंक ने एक बयान में कहा ‘एक्सिस बैंक ने अपनी आधार दर 10.15 प्रतिशत सालाना से घटाकर 9.95 प्रतिशत सालाना कर दी है.’ नयी दर 13 अप्रैल से प्रभावी होगी. बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘शिखा शर्मा के नेतृत्व वाले बैंक ने विभिन्न परिपक्वता वाली जमा दर में भी 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की है.’