11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पाइसजेट की ”वन स्टॉप सेल” नई छूट योजना, स्वामित्व में बदलाव का मार्ग प्रशस्त

नयी दिल्ली : किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने गुरुवार को अपनी नई छूट योजना पेश की. कंपनी ने इस योजना को ‘वन स्टॉप सेल’ नाम दिया है. इस छूट योजना के तहत टिकट बुकिंग कम से कम 2,999 रुपये में की जा सकती है. वहीं दूसरी ओर स्पाइसजेट के स्वामित्व में बदलाव का मार्ग प्रशस्त […]

नयी दिल्ली : किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने गुरुवार को अपनी नई छूट योजना पेश की. कंपनी ने इस योजना को ‘वन स्टॉप सेल’ नाम दिया है. इस छूट योजना के तहत टिकट बुकिंग कम से कम 2,999 रुपये में की जा सकती है. वहीं दूसरी ओर स्पाइसजेट के स्वामित्व में बदलाव का मार्ग प्रशस्त करते हुए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इसके मूल प्रवर्तक अजय सिंह द्वारा नकदी संकट से जूझ रही इस कंपनी में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदने तथा अगले सप्ताह 400 करोड रपये के निवेश की योजना को गुरुवार को मंजूरी दे दी.

पुनरुत्थान योजना के तहत सिंह 1500 करोड रुपये का पूंजी निवेश करेंगे जबकि निवर्तमान प्रवर्तक मारन परिवार अपनी सारी 58.46 प्रतिशत हिस्सेदारी उन्हें स्थानांतिरत कर देंगे. सीसीआई की मंजूरी मिलने के साथ ही सिंह स्पाइसजेट का स्वामित्व लेने व बागडोर संभालने को लेकर करीब आ गए हैं.

सिंह ने कहा कि उन्हें स्पाइसजेट के साथ इस सौदे के लिए सीसीआई से मंजूरी मिल गई है. उन्होंने कहा कि मारन अपनी 58 प्रतिशत से अधिक की सारी हिस्सेदारी उन्हें अगले सप्ताह में हस्तांतरित कर सकते हैं. सिंह ने कहा कि पुनरत्थान योजना के तहत वह 1500 करोड रुपये का निवेश करेंगे और 100 करोड रुपये पहले ही लगाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि और 500 करोड रुपये मार्च के आखिर तक लगाए जाएंगे. इसके बाद अप्रैल के आखिर तक भी इतना ही निवेश किया जाएगा.

सिंह अब स्पाइसजेट के बोर्ड में निदेशक के रुप में अपनी नियुक्ति के लिए गृह मंत्रलय से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. इस सौदे को नागर विमानन मंत्रलय की मंजूरी भी मिल चुकी है. पुनरोद्धार योजना के तहत सिंह एयरलाइन में बहुलांश हिस्सेदारी व नियंत्रण हासिल करेंगे. इसके अलावा एयरलाइन से निकलने वाले प्रवर्तक मारन परिवार भी एयरलाइन में पैसा डालेगा. स्पाइसजेट के निदेशक मंडल ने जनवरी में मारन परिवार की समूची 58.46 प्रतिशत की मौजूदा हिस्सेदारी सिंह को स्थानांतरित करने की मंजूरी दी थी। कंपनी नई प्रतिभूतियां जारी कर 1,500 करोड रुपये जुटाएगी. इसके अलावा मारन भी गैर परिवर्तनीय तरजीही शेयरों के एवज में बजट विमानन कंपनी में 375 करोड रुपये डालेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें