11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय शेयर बाजार को मिला सहारा, सेंसेक्स में 75 अंक की बढ़त

मुंबई : इस सप्ताह के तीन दिनों की जोरदार गिरावट का सामना कर चुके भारतीय शेयर बाजार को आज थोड़ा सहारा मिला. सुबह साढ़े दस बजे के करीब सेंसेक्स में आज 75 अंक की बढ़त आयी, वहीं निफ्टी में 33.70 अंकों की बढ़त आयी. भारतीय शेयर बाजार के दोनों महत्वपूर्ण सूचकांक आज बढ़त के साथ […]

मुंबई : इस सप्ताह के तीन दिनों की जोरदार गिरावट का सामना कर चुके भारतीय शेयर बाजार को आज थोड़ा सहारा मिला. सुबह साढ़े दस बजे के करीब सेंसेक्स में आज 75 अंक की बढ़त आयी, वहीं निफ्टी में 33.70 अंकों की बढ़त आयी. भारतीय शेयर बाजार के दोनों महत्वपूर्ण सूचकांक आज बढ़त के साथ खुले. आइटी व रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी के कारण भारतीय बाजार को सहारा मिला. वहीं, एफएमसीजी शेयर आज दबाव में दिखे.
आज मिड कैप और स्मॉल कैप शेयर सबसे अच्छा प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. दोनों के सूचकांक में 0.62 प्रतिशत व 0.68 प्रतिशत की मजबूती आयी है. वहीं, बीएसइ 100 में 0.31 प्रतिशत, बीएसइ 200 में 0.35 प्रतिशत की मजबूती आयी. बीएसइ के सूचकांक पर आज अमर राजा बैट्री, डीएचएफएल, नेटको फार्मा लिमिटेड, जुबिलेंट फुडवर्क लिमिटेड, ग्लेनमार्क फर्मास्यूटिकल लिमिटेड के शेयर टॉप गेनर बने. वहीं, सनराइज एशियन लिमिटेड, सन टीवी, हेवल्स, गेल और ऑयल टॉप लूजर बने.
एनएसइ के निफ्टी पर भारती एयरटेल, एशियन पेंट, सन फार्मा, जिंदल स्टील, एनएमडीसी टॉप गेनर बने. जबकि गेल, केर्न, एसएसएलटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ओएनजीसी टॉप लूजर बने.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें