मुंबई: बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 48.14 अंक उपर उठकर 28,386.19 अंक पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 12.65 अंक चढकर 8,475.75 अंक पर पहुंचा.
धातु, बिजली व एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में भी लिवाली देखने को मिली. सेंसेक्स की कंपनियों में गेल, सेसा स्टरलाइट, आईटीसी, भेल, हिंडाल्को तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित 16 में लाभ रहे.
वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, आइसीआइसीआइ बैंक, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्टरीज, टीसीएस, एल एंड टी, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक व सनफार्मा में गिरावट आई, जिससे सेंसेक्स का लाभ सीमित रहा.
बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, दिल्ली सरकार द्वारा फ्लोर एरिया अनुपात को बढाकर 200 प्रतिशत करने के फैसले से रीयल्टी शेयरों में तेजी का रुख रहा. बीएसई मिडकैप व स्मालकैप में क्रमश: 0.62 व 1.12 प्रतिशत की बढत रही. इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रुप से 1,168.94 करोड रुपये के शेयर खरीदे.
ज्यादातर एशियाई बाजार लाभ के साथ बंद हुए. चीन, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, सिंगापुर तथा ताइवान के बाजार 0.03 से 1.43 प्रतिशत की बढत में रहे. वहीं जापान का निक्की 0.14 प्रतिशत टूट गया.
शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार उपर चल रहे थे. सेंसेक्स के 30 शेयरांे में 16 में लाभ रहा, जबकि 14 अन्य नीचे आए. गेल इंडिया का शेयर 2.75 प्रतिशत, सेसा स्टरलाइट 2.34 प्रतिशत, भेल 2.26 प्रतिशत, हिंडाल्को 2.21 प्रतिशत व आईटीसी 2.14 प्रतिशत लाभ में रहे. हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम, एचडीएफसी, एनटीपीसी व सिप्ला के शेयरों में भी बढत रही.
वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल का शेयर 2.43 प्रतिशत टूट गया. आइसीआइसीआइ बैंक में 1.45 प्रतिशत और बजाज ऑटो में 0.90 प्रतिशत की गिरावट आई.
बाजार का सुबह का हाल
मंगलवार की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार का शुरुआती रुख पॉजिटिव दिखा. हालांकि 10 बजे के आसपास उसमें फिर से गिरावट शुरू हो गयी. बाजार खुलने के कुछ देर बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 29 अंक ऊपर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.8 अंक ऊपर पहुंच कर कारोबार कर रहा है. बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स के सभी महत्वपूर्ण सूचकांकों में बढ़त देखने को मिली. बीएसइ 100, बीएसइ मिड कैप, बीएसइ स्मॉल कैप व बीएसइ 200 में आज बढ़त देखने को मिली. सुबह दस बजे तक सेंसेक्स में 23 अंक और निफ्टी में दो अंक की गिरावट आ गयी.
बीएसइ पर आज के सत्र में गुजरात गैस, एसआरएफ, एनसीसी, डिस टीवी, जूबीलेंट टॉप गेनर बन कर उभरे हैं. गुजरात गैस के शेयर में 10 प्रतिशत तक उछाल आया है. रसोइया प्रोटिंस लिमिटेड, कैलाश ऑटो फिनांस लिमिटेड, जी लिमिटेड, डीएलएफ, सद्भाव इंजीनियरिंग लिमिटेड टॉप लूजर बन कर उभर हैं.
निफ्टी के सूचकांक पर गेल, आइटीसी, एशियन पैंट, भेल, बीपीसीएल आज के शुरुआती कारोबारी सत्र में अच्छा प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. इनके शेयर में 2.78 प्रतिशत से 1.23 प्रतिशत तक उछाल आया. वहीं, जी लिमिटेड, बजाज ऑटो, डीएलएफ, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल के आज टॉप लूजर के रूप में उभर रहे हैं. इनके शेयरों में तीन से 0.89 प्रतिशत तक की गिरावट आयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.