नयी दिल्ली : देश में खुले सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी चल रही है. साथ ही तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए न्यूनतम उम्र की सीमा बढाई जा सकती. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए मंत्रिमंडल के पास एक प्रस्ताव भेजा है.
स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने आज राज्यसभा को बताया कि मंत्रालय ने एक विशेषज्ञ समिति की इन सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. मंत्रालय ने तंबाकू की खपत घटाने के लिए सुझाव देने के वास्ते इस समिति का गठन किया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.