13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छ:सप्‍ताह की सबसे बडी गिरावट के साथ 28,338 पर बंद हुआ सेंसेक्‍स

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 161.49 अंक टूटकर 28,338.05 अंक के स्तर पर आ गया. यह छह सप्ताह में एक दिन की सबसे बडी गिरावट है. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 67 अंक के नुकसान से 8,463.10 अंक पर आ गया. हाल में लाभ में रहे शेयरों में मुनाफावसूली का दौर चलने […]

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 161.49 अंक टूटकर 28,338.05 अंक के स्तर पर आ गया. यह छह सप्ताह में एक दिन की सबसे बडी गिरावट है. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 67 अंक के नुकसान से 8,463.10 अंक पर आ गया. हाल में लाभ में रहे शेयरों में मुनाफावसूली का दौर चलने से बाजार में गिरावट आई. पी-नोट्स के नए नियमों को लेकर चिंता के बीच बाजार टूटा.

रीयल्टी, एफएमसीजी, बिजली, धातु, टिकाउ उपभोक्ता सामान, बैंकिंग, पूंजीगत सामान व वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. पिछले तीन सत्रों में 466.69 अंक का लाभ दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 28,541.22 अंक के उच्चस्तर तक गया. हालांकि, बाद में चले मुनाफावसूली के सिलसिले से यह 28,217.50 अंक के निचले स्तर तक आने के बाद अंत में 161.49 अंक या 0.57 प्रतिशत के नुकसान से 28,338.05 अंक पर बंद हुआ. 16 अक्तूबर के बाद यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बडी गिरावट है. उस दिन सेंसेक्स 350 अंक टूटा था.

वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,535.35 अंक का नया रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद अंत में 67.05 अंक के नुकसान के साथ 8,463.10 अंक पर बंद हुआ.

पी-नोट्स के मनी लांड्रिंग के लिए संभावित दुरुपयोग के मद्देनजर सेबी ने कल विदेशी निवेशकों को इस तरह के नोट्स जारी करने से पहले सभी अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है. बाजार विश्लेषकों का कहना है कि इससे यहां धारणा प्रभावित हुई.

बाजार का दिनभर का हाल

एशियाई बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच विदेशी कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह जारी रहने से आज दोपहर12 बजे तक बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 76 अंक नीचे आ गया.

करीब 0.27 फीसदी की कमी के साथ सेंसेक्‍स 28,423.49 अंक पर पहुंच गया. जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 45.80 की कमी आयी. दोपहर 12 बजे तक निफ्टी 8,482.35 अंक पर पहुंच गया. इसमें 0.54 फीसदी की कमी दर्ज की गयी है.

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार गिरावट के साथ खुले. सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 60 अंक की गिरावट के साथ 28438 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि 33 अंक की गिरावट के साथ निफ्टी 8496 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में जहां 0.21 प्रतिशत की गिरावट आयी, वहीं निफ्टी में 0.39 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. बीएसइ के सभी सूचकांकों में आज गिरावट दर्ज की गयी. सबसे ज्यादा दबाव स्मॉल कैप व मिड कैप शेयरों में देखने को मिल रहा है.

शुरुआती कारोबारी सत्र में भेल, जी लिमिटेड, विप्रो, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप गेनर बन कर उभरे. इनके शेयर में 2.66 प्रतिशत वे 0.60 प्रतिशत तक की बढत दर्ज की गयी. वहीं, पॉवर ग्रिड, जिंदल स्टील, टाटा स्टील, एनएमडीसी, हिंडाल्को टॉप लूजर बन कर उभरे. इनके शेयरों में 3.65 प्रतिशत से 2.32 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी. बाजार में फौरी गिरावट के बावजूद भारतीय शेयर बाजार का रुख पॉजिटिव बना हुआ है और निवेशकों के लिए निवेश के लिहाज से इस समय को विशेषज्ञ बेहतर मान रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें