23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सौ अंकों से अधिक के उछाल के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई : वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच ब्याज दरों को लेकर संवेदनशील शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 217 अंक उछलकर पांच सप्ताह के उच्च स्तर 27,098.17 अंक पर बंद हुआ. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 27,107.93 अंक को छू गया था. लगातार दूसरे […]

मुंबई : वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच ब्याज दरों को लेकर संवेदनशील शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 217 अंक उछलकर पांच सप्ताह के उच्च स्तर 27,098.17 अंक पर बंद हुआ. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 27,107.93 अंक को छू गया था.

लगातार दूसरे दिन तेजी के रुख के बीच सेंसेक्स ने 22 सितंबर के बाद पहली बार 27,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर फिर से हासिल कर लिया. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 62.85 अंक सुधरकर 8,090.45 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान यह 8,097.95 और 8,052.25 अंक के दायरे में रहा.

बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजों की प्रतीक्षा, सतर्कता का रख और मुनाफा वसूली से बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता रहा.

इसके अलावा, डेरिवेटिव्ज सौदों का कल निपटान होने से पहले सटोरियों ने सौदे निपटाये. आज वाणिज्यिक वाहन कंपनियों के शेयरों की अच्छी मांग रही जिससे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें