7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

6 साल बाद गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों ने लगाया पैसा, 2019 में 16 करोड़ रुपये का किया इन्वेस्टमेंट

नयी दिल्ली : वैश्विक बाजारों में नरमी तथा शेयर व ऋणपत्र बाजारों में उथल-पुथल की आशंका के बीच 2019 में छह वर्ष बाद निवेशकों ने स्वर्ण ईटीएफ में पैसा लगाया है. निवेशकों ने पिछले साल स्वर्ण ईटीएफ में 16 करोड़ रुपये का निवेश किया. मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषण प्रबंधक (शोध) हिंमाशु श्रीवास्तव […]

नयी दिल्ली : वैश्विक बाजारों में नरमी तथा शेयर व ऋणपत्र बाजारों में उथल-पुथल की आशंका के बीच 2019 में छह वर्ष बाद निवेशकों ने स्वर्ण ईटीएफ में पैसा लगाया है. निवेशकों ने पिछले साल स्वर्ण ईटीएफ में 16 करोड़ रुपये का निवेश किया. मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषण प्रबंधक (शोध) हिंमाशु श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले समय में स्वर्ण इटीएफ में निवेश में और तेजी देखने को मिल सकती है.

उन्होंने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच पनपे हालिया तनाव से वैश्विक अर्थव्यवस्था को हो सकने वाले जोखिम को देखते हुए निवेशक स्वर्ण ईटीएफ का रुख कर सकते हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2019 में स्वर्ण कोषों द्वारा प्रबंधित संपत्ति साल भर पहले के 4,571 करोड़ रुपये की तुलना में 26 फीसदी बढ़कर 5,768 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. खुदरा निवेशक इक्विटी से बेहतर आय होने के कारण पिछले कुछ साल से स्वर्ण ईटीएफ की तुलना में इक्विटी में अधिक निवेश कर रहे थे.

आंकड़ों के अनुसार, 2019 में निवेशकों ने 14 स्वर्ण ईटीएफ में 16 करोड़ रुपये निवेश किये. इससे पहले उन्होंने 2018 में 571 करोड़ रुपये, 2017 में 730 करोड़ रुपये, 2016 में 942 करोड़ रुपये, 2015 में 891 करोड़ रुपये, 2014 में 1651 करोड़ रुपये और 2013 में 1815 करोड़ रुपये निकाले थे, जबकि इससे पहले 2012 में निवेशकों ने स्वर्ण ईटीएफ में 1826 करोड़ रुपये लगाये थे. श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक बाजारों में नरमी की आशंका के चलते हालिया समय में सुरक्षित निवेश के रूप में स्वर्ण ईटीएफ की चमक वापस लौटी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel