15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर महीने 1.1 लाख करोड़ रुपये वसूली जायेगी GST, वित्त मंत्रालय ने तय किया लक्ष्य

नयी दिल्ली : कर संग्रह का लक्ष्य पूरा नहीं होने के आसार के बीच वित्त मंत्रालय टैक्स वसूली मशीनरी को और अधिक सक्रिय कर रहा है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मंत्रालय ने 2019-20 के बचे चार महीनों में हर महीने 1.1 लाख करोड़ रुपये जीएसटी संग्रह करने का लक्ष्य रखा है. […]

नयी दिल्ली : कर संग्रह का लक्ष्य पूरा नहीं होने के आसार के बीच वित्त मंत्रालय टैक्स वसूली मशीनरी को और अधिक सक्रिय कर रहा है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मंत्रालय ने 2019-20 के बचे चार महीनों में हर महीने 1.1 लाख करोड़ रुपये जीएसटी संग्रह करने का लक्ष्य रखा है.

सूत्रों के अनुसार, राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शीर्ष कर अधिकारियों के साथ चर्चा की और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर संग्रह के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कदम उठाने को कहा है. सूत्रों के अनुसार, वसूली बढ़ाने के प्रयास करने के निर्देशों के साथ-साथ अधिकारियों को यह ध्यान रखने को कहा गया है कि वसूली अभियान के दौरान किसी करदाताओं को अनावश्यक दिक्कत या परेशानी न हो.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें